Jabalpur News: जबलपुर में आपसी विवाद में दो सुरक्षा कर्मियों ने एक युवक की हत्या की. इसके बाद शव को पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने थाने जाकर सरेंडर भी कर दिया.
क्या है पूरा मामला
घटना जबलपुर के ओमती थाना क्षेत्र की है जहां एक निजी प्रेस की बिल्डिंग के अंदर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. जानकारी के मुताबिक निजी प्रेस की बिल्डिंग पिछले कई सालों से बंद है. जिसकी सुरक्षा में बैंक द्वारा दो सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया था. आरोपी हेमराज सरिया और ज्ञानी सिंह ठाकुर बिल्डिंग की सुरक्षा में तैनात किए गए थे. इनकी पहचान बिल्डिंग के पास ही पान की दुकान लगाने वाले विकास पटेल से हुई. पिछले कुछ महीनों से तीनों रोजाना शराब पिया करते थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया.
ये भी पढ़ें: Jabalpur में पकड़ा गया अजब-गजब चोर, चोरी का सामान नर्मदा नदी में छुपाता था, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पहले हत्या की फिर शव लगा दी आग
बीती रात शराब के नशे में आरोपी हेमराज सरिया और ज्ञानी सिंह ठाकुर ने विकास पटेल को शराब पिलाई और फिर लोहे की रोड से जानलेवा हमला कर दिया. विकास की मौत के बाद उसके शव को बिल्डिंग के अंदर ले गए और फिर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. आग की लपटों को देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस के अधिकारी पहुंचे. इसी दौरान दोनों आरोपी ओमती थाना जाकर सरेंडर कर दिए. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस और FSL की टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचा दिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में और भी पूछताछ की जा रही है. एक आरोपी बैतूल और दूसरा डिंडोरी का रहने वाला है. आरोपियों से भी पूछताछ की जा रही है. हत्या के पीछे मुख्य वजह फिलहाल आपसी विवाद ही सामने आया है.