Vistaar NEWS

Ujjain News: बिन बुलाए मेहमान बनकर मंच पर पहुंचे पूर्व विधायक, कार्यकर्ताओं के साथ हो गई मारपीट

ujjain news

पूर्व विधायक के साथ मारपीट

Ujjain News: उज्जैन जिले के महिदपुर में पूर्व BJP विधायक बहादुर सिंह चौहान की BJP कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट हो गई. शुक्रवार को जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल महिदपुर में निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान पूर्व BJP विधायक बहादुर सिंह चौहान बिना बुलाए मंच पर पहुंच गए. इससे नाराज BJP कार्यकर्ताओं ने उनके साथ न सिर्फ बदसलूकी की, बल्कि उनके साथ मारपीट भी की. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर कांग्रेस ने चुटकी ली है.

पूर्व BJP विधायक के साथ मारपीट

प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल शुक्रवार को महिदपुर विधानसभा क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन करने के लिए पहुंचे थे. यहां सुभाष ठाकुर दूध डेयरी के सामने उनके सम्मान के लिए मंच बनाया गया था. इस कार्यक्रम में BJP के तीन बार के पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान को निमंत्रण नहीं था. वह बिना बुलाए ही मंच पर पहुंच गए. इससे नाराज कार्यकर्ताओं ने पहले बदसलूकी की. इसके बाद उन्हें पीट दिया.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इस घटना का वीडियो का सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोगों की अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है.

ये भी पढ़ें- MP News: बिजली बिल जमा नहीं करने वालों की खैर नहीं! अब बीच बाजार लगेगा नाम-पता का पोस्टर

कांग्रेस ने ली चुटकी

मारपीट को लेकर उज्जैन से कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने चुटकी लेते हुए कहा- ‘प्रभारी मंत्री और सांसद पूर्व विधायक को पिटते हुए देखा, बचाने की हिम्मत भी नहीं की. मुझे तो लगता है यह बीजेपी की सोची-समझी साजिश थी. ‘

ये भी पढ़ें-  9 दिन, 8 पड़ाव और 160 KM… हिंदू एकता पदयात्रा के समाप्त होने पर Baba Bageshwar ने कही बड़ी बात

उमंग सिंघार ने साधा निशाना

वायरल वीडियो पर कांग्रेस के दिग्गज नेता और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कटाक्ष करते हुए कहा- ‘बीजेपी के मंच पर सीधे-सीधे प्रभारी मंत्री और संसद के सामने जिस प्रकार विवाद हुआ है यह गुटबाजी नहीं है तो क्या है. बीजेपी चिल्ला-चिल्लाकर कांग्रेस पर गुटबाजी का आरोप लगाती है लेकिन उनके ही घर में गुटबाजी सीधे तौर पर दिखाई देती है.’

Exit mobile version