Vistaar NEWS

जबलपुर में धर्मांतरण के आरोपों को लेकर हंगामा, आईटीआई प्रार्थना भवन का किया घेराव

Jabalpur News

जबलपुर में धर्मांतरण के मामले में विवाद

Jabalpur News: जबलपुर में धर्मांतरण के आरोपों को लेकर शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ. हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आईटीआई प्रार्थना भवन का घेराव किया. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि प्रार्थना के नाम पर यहां धर्मांतरण की गतिविधियां संचालित की जा रही थीं, जिसे लेकर वे लंबे समय से आपत्ति जता रहे थे.

दो पक्षों के बीच माहौल हुआ तनावपूर्ण

घेराव के दौरान माहौल उस समय तनावपूर्ण हो गया, जब दोनों पक्षों के बीच कहासुनी बढ़ते-बढ़ते मारपीट में बदल गई. हंगामे के बीच मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और स्थिति बेकाबू होती नजर आई.

सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद विवाद शांत हुआ. यह पूरा मामला माढ़ोताल थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है.

कल भी हुआ था दो पक्षों में भारी विवाद

कल भी जबलपुर में धर्मांतरण के आरोपों को लेकर हिंदूवादी संगठनों और ईसाई समुदाय के लोगों के बीच तीखी झड़प हो गई थी. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में लात-घूंसे चलने लगे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया और पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी थी.

बजरंग दल ने किया हंगामा

यह घटना कटंगा क्षेत्र में हवाबाग कॉलेज के पीछे की बताई गई थी. क्रिसमस के अवसर पर हवाबाग स्थित चर्च परिसर में ईसाई समाज से जुड़े एक संगठन द्वारा भोज और कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में दिव्यांग बच्चों को आमंत्रित किया गया था, जिनमें शहर के अंधमूक और दृष्टिबाधित विद्यालय के छात्र भी शामिल थे. बच्चों को चर्च के पीछे स्थित एक कम्युनिटी हॉल में बुलाया गया था. इसी दौरान कार्यक्रम की जानकारी मिलने पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता वहां पहुंचे और हंगामा शुरू हो गया. हिंदूवादी संगठनों का आरोप है कि कार्यक्रम की आड़ में गुप्त रूप से धर्मांतरण कराया जा रहा था.

हंगामे के दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी प्रयास के बाद स्थिति को संभाला और दोनों पक्षों के लोगों को अलग किया.

ये भी पढे़ं- हिंदूवादी संगठन और ईसाई समुदाय के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट, जबलपुर में जमकर चले लात-घूंसे, धर्मांतरण का आरोप

Exit mobile version