Ashish Usha Agarwal On Jitu Patwari: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर दिए बयान पर मध्य प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी आशीष ऊषा अग्रवाल ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर पलटवार किया है. आशीष ऊषा अग्रवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने कांग्रेस की काली कमलनाथ सरकार का अंत कर मध्यप्रदेश में जो सुशासन स्थापित किया, उसका दर्द तो आपको सदैव ही रहेगा. ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत हमारे नेतागण देश, प्रदेश में विकास और सुशासन में लगे हैं और आप अपने एजेंडे में लगे रहिए.’
इसके पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक वीडियो शेयर करते हुए PCC चीफ जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा था, ‘लगता है सिंधिया जी के उसूलों पर आंच आ गई है, तभी मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार को “भ्रष्टाचार” का प्रमाण पत्र दे रहे हैं.’
https://twitter.com/Ashish_HG/status/1925840346459574335
‘ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने कमलनाथ की काली सरकार का अंत किया’
आशीष ऊषा अग्रवाल ने मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने जीतू पटवारी के ट्वीट पर पलटवार करते हुए लिखा, ‘कांग्रेस का सिर्फ एक ही एजेंडा है. देश में राहुल गांधी करें बदनाम, और मध्यप्रदेश में आप करें बदनाम! कांग्रेस का चरित्र सत्ता में लूट और विपक्ष में झूठ का है. भाजपा सरकार और हमारे नेता भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति और सुशासन की गारंटी पर चलते हैं. हमारे वादों में ही नीति और नीयत में भी भ्रष्टाचार का विरोध है. लेकिन जीतू पटवारी जी, यह जीरो टॉलरेंस की नीति आपको और कांग्रेसियों को कैसे समझ में आएगी? जिनकी रग-रग में खून नहीं भ्रष्टाचार बहता है वो कैसे सुशासन की नीति समझेंगे. वैसे भी ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने कांग्रेस की काली कमलनाथ सरकार का अंत कर मध्यप्रदेश में जो सुशासन स्थापित किया, उसका दर्द तो आपको सदैव ही रहेगा.
ये भी पढ़ें: Bhind: ‘तुम्हारा आका अब कभी विधायक नहीं बन सकता’, BJP MLA के बिगड़े बोल- कांग्रेस नेताओं को ‘कुत्ता’ बताया
