Vistaar NEWS

Vistaar Mahakaushal Samman: कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा – SIR से वोटों की चोरी रुकी, जिनके वोट कटे उसे दर्द हो रहा है

Vistaar Mahakaushal Samman 2025 live updates mp

विस्तार न्यूज महाकौशल सम्मान 2025

Vistaar Mahakaushal Samman: मध्य प्रदेश का महाकौशल क्षेत्र अपनी सांस्कृतिक, ऐतिहासिक विरासत और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है. महाकौशल को आमतौर पर जबलपुर संभाग के रूप में जाना जाता है. इस एरिया में सबसे बड़ा शहर जबलपुर है. जबलपुर मध्य प्रदेश का तीसरा सबसे बड़ा शहर है, जो राजनैतिक, सामाजिक और समृद्ध इतिहास के लिए फेमस है. इसे संस्कारधानी के नाम से भी जाना जाता है.

कर्मवीरों और नायकों का सम्मान

विस्तार न्यूज के महाकौशल सम्मान 2025 कार्यक्रम में उन कर्मवीरों का सम्मान किया जाएगा, जिनके योगदान से महाकौशल को नई पहचान मिली है. इस कार्यक्रम में कर्मवीरों और नायकों का सम्मान कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल किया. उन्होंने मंच से कर्मवीरों और नायकों को बधाई दी. इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री ने महाकौशल के बारे में अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की. प्रहलाद पटेल के अलावा इस कार्यक्रम में बीजेपी विधायक अजय विश्नोई, बीजेपी विधायक अभिलाष पांडे और महापौर जगत बहादुर अन्नू मौजूद रहे.

विनय कुशवाहा

जबलपुर कैंट अशोक रोहाणी ने कहा कि हमारी कोई सेटिंग नहीं है. हमारी एक ही सेटिंग है सेवा. किसी भी जनप्रतिनिधि को अपने कार्यों से संतुष्ट नहीं होना चाहिए. हमारा लक्ष्य है कि दिसंबर 2025 तक कैंट की सड़कें गड्ढामुक्त हो.

विनय कुशवाहा

महापौर जगत बहादुर अन्नू ने कहा कि मैं ट्रिपल इंजन की सरकार में शामिल होना चाहता था, इसलिए कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुआ.

विनय कुशवाहा

मध्य प्रदेश शासन में कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने कर्मवीरों को सम्मानित किया

विनय कुशवाहा

पश्चिम बंगाल में SIR के कार्य और सीएम ममता बनर्जी के बयान पर प्रहलाद पटेल ने कहा कि संघीय व्यवस्था में वास्तव में ये हिमाकत करना ये दिखाता है कि आप पूरे तंत्र का अपमान कर रहे हैं. ये सभी जानते हैं कि बांग्लादेशी कहां से आते हैं और कहां रहते हैं. मैं उन चुनावों में गया हूं और महीनों तक वहां रहा हूं. हमारी नई पीढ़ी को समझना चाहिए कि जो यहां का नागरिक है, उसे ही वोट देने का अधिकार होना चाहिए. SIR किसी के खिलाफ नहीं है.

विनय कुशवाहा

प्रहलाद पटेल ने SIR के बारे में कहा कि बीएलओ की मौत पर मेरी सहानुभूति है. बीएलओ ना वोट जोड़ सकता है, ना काट सकता है. वोटों की चोरी रुक गई है. जिनके वोट कटे उन्हें दर्द हो रहा है. SIR पहली बार नहीं हो रहा है. कई प्रधानमंत्रियों के काल में हुआ है. वोट देने का अधिकार उसी को होना चाहिए जो यहां का नागरिक है.

विनय कुशवाहा

पलायन को लेकर प्रहलाद पटेल ने कहा कि जो यहां से जा रहा है, वो मजबूरी से नहीं मर्जी से जा रहा है. नकल करने से फायदा नहीं होता है. हम इस पर विचार करना चाहिए कि हममें क्या क्वालिटी है. उस पर विचार करने की जरूरत है.

विनय कुशवाहा

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि फूड प्रोसेसिंग मंत्री था तब कहां जाता था कि जब तक आप एक स्टेप आगे नहीं जाएंगे तो आपको नुकसान होगा. हम अपनी उपज को मुंबई पहुंचाते हैं. हम क्वालिटी फूड देते हैं. हम फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री के बारे में बात कर रहे हैं. जबलपुर से हर दिशा से 150 किमी पर एक नेशनल पार्क है. दुनिया के उत्पत्ति के प्रमाण मिलते हैं. हम क्षेत्र में उत्तम हैं. हम इन बातों को लोगों तक नहीं पहुंचा पाए.

विनय कुशवाहा

कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि महाकौशल का केंद्र बिंदु जबलपुर है. जल, जंगल, जमीन यहां की समृद्ध है. ये किसी भी मामले में कम नहीं है. जब में यहां पढ़ता तो ये दुनियाभर में फेमस है. यहां निश्चित रूप से विकास हुआ है. जनप्रतिनिधियों ने विकास कार्यों में योगदान दिया है.

विनय कुशवाहा

कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल, बीजेपी विधायक अजय विश्नोई, बीजेपी विधायक अभिलाष पांडे और महापौर जगत बहादुर अन्नू ने दीप प्रज्ज्वलित किया.

विनय कुशवाहा

बीजेपी विधायक अभिलाष पांडे ने कहा – हमारा काम विकास के साथ-साथ आध्यात्मिक चेतना को जगाना है. हमने काशी कॉरिडोर भी बनाया. उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर भी बनाया.

विनय कुशवाहा

बीजेपी विधायक अभिलाष पांडे ने कहा – विकास का पर्याय बीजेपी है. बिहार में पीएम मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा और जीते.

विनय कुशवाहा

कांग्रेस नगर अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी जो करती नहीं उसका भी श्रेय ले लेती है. लोकतंत्र का एक कार्य इसमें सभी की बात है. सभी को एक साथ आना चाहिए. ये 22 साल के बाद हो रहा है. ये नागरिकता साबित करने की बात है. कांग्रेस, बीजेपी, समाजसेवी संगठन को बूथ लेवल आकर करना चाहिए. ये हमारा धर्म हैं.

विनय कुशवाहा

नगर अध्यक्ष बीजेपी रत्नेश सोनकर ने कहा कि जो देश के प्रति के जिम्मेदारी समझते हैं वे तन्मयता से SIR के काम में जुटे हैं. सभी को इसमें योगदान देना चाहिए.

विनय कुशवाहा

डॉ अखिलेश दुबे ने कहा है कि जेनेटिक्स के बाद स्मोकिंग हार्ट अटैक में अहम फैक्टर है. इसका प्रभाव केवल लंग्स पर ही नहीं पड़ता है. इसका सभी अंगों पर प्रभाव होता है. लंग्स के साथ ही इसोफेगस (खाने की नली) में कैंसर, यूरिनल ब्लेडर कैंसर, कोलन कैंसर में स्मोकिंग महम फैक्टर है. ये धोखे में ना रहें कि केवल लंग्स को नुकसान पहुंचाता है. निकोटिन में शरीर के सभी हिस्सों को प्रभावित करता है.

विनय कुशवाहा

डॉ अखिलेश दुबे ने हार्ट अटैक को लेकर कहा कि पहले 40 साल की उम्र तक ये कॉमन इलनेस थी. अब ये आंकड़ा 30 से 40 के बीच पहुंच चुका है. युवा में हार्ट अटैक की मुख्य वजह लाइफस्टाइल है.

Exit mobile version