Vistaar Mahakaushal Samman: कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा – SIR से वोटों की चोरी रुकी, जिनके वोट कटे उसे दर्द हो रहा है
विस्तार न्यूज महाकौशल सम्मान 2025
Vistaar Mahakaushal Samman: मध्य प्रदेश का महाकौशल क्षेत्र अपनी सांस्कृतिक, ऐतिहासिक विरासत और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है. महाकौशल को आमतौर पर जबलपुर संभाग के रूप में जाना जाता है. इस एरिया में सबसे बड़ा शहर जबलपुर है. जबलपुर मध्य प्रदेश का तीसरा सबसे बड़ा शहर है, जो राजनैतिक, सामाजिक और समृद्ध इतिहास के लिए फेमस है. इसे संस्कारधानी के नाम से भी जाना जाता है.
कर्मवीरों और नायकों का सम्मान
विस्तार न्यूज के महाकौशल सम्मान 2025 कार्यक्रम में उन कर्मवीरों का सम्मान किया जाएगा, जिनके योगदान से महाकौशल को नई पहचान मिली है. इस कार्यक्रम में कर्मवीरों और नायकों का सम्मान कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल किया. उन्होंने मंच से कर्मवीरों और नायकों को बधाई दी. इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री ने महाकौशल के बारे में अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की. प्रहलाद पटेल के अलावा इस कार्यक्रम में बीजेपी विधायक अजय विश्नोई, बीजेपी विधायक अभिलाष पांडे और महापौर जगत बहादुर अन्नू मौजूद रहे.