Vistaar NEWS

जबलपुर मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल, वार्ड बॉय लगा रहा मरीजों को वेंटिलेटर

Jabalpur Medical College

जबलपुर मेडिकल कॉलेज

Jabalpur News: जबलपुर स्थित महाकौशल के सबसे बड़े अस्पताल नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में मरीजों का इलाज अब भगवान भरोसे चलता नजर आ रहा है. अस्पताल से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें वार्ड बॉय मरीज को वेंटिलेटर पर लगा रहा है. वहीं, एक दूसरे वीडियो में अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजन खुद ही अपने मरीजों को वेंटिलेटर से सेक्शन पाइप जोड़ते दिखाई दे रहे हैं. अस्पताल में इस तरह की लापरवाही के ये दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.

वार्ड बॉय लगा रहा वेंटिलेटर

सामने आए वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक वार्ड बॉय बिना किसी डॉक्टर की मौजूदगी के मरीज को वेंटिलेटर से जोड़ रहा है. इतना ही नहीं, दूसरे वीडियो में एक मरीज को सेक्शन पाइप लगाने का काम उसके परिजन खुद करते नजर आ रहे हैं. जबकि यह कार्य डॉक्टरों या प्रशिक्षित पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा किया जाना चाहिए.

अस्पताल में इस तरह मरीजों के इलाज में की जा रही लापरवाही और गैर-प्रशिक्षित लोगों द्वारा मेडिकल उपकरणों का उपयोग मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ के समान है. महाकौशल के सबसे बड़े अस्पताल नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज से सामने आए ये वीडियो अस्पताल प्रबंधन की गंभीर लापरवाही और सिस्टम की खामियों को उजागर कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं- MP News: श्योपुर में बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़, मिड डे मील का खाना जमीन पर परोसा, BEO ने कहा- जांच की जा रही

Exit mobile version