अंतरिक्ष से दिखा महाकुंभ का अद्भुत नजारा… सामने आई ‘आस्था और भव्यता’ की अद्भुत तस्वीर
अंतरिक्ष से ली गई महाकुंभ 2025 की तस्बीर
Mahakumbh 2025: हर 12 वर्षों में आयोजित होने वाला महाकुंभ मेला, दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है, जिसमें लाखों श्रद्धालु गंगा नदी में स्नान करते हैं. अब तक 13 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. वहीं प्रयागराज से आ रही तस्वीरों को देखकर पूरी दुनिया विस्मित है. महाकुम्भ मेला को सिर्फ जमीन से ही नहीं बल्कि अंतरिक्ष से भी कैप्चर किया जा रहा है.
ISS से खींची गई महाकुंभ मेले की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. अंतरिक्ष यात्री डोनाल्ड पेटिट ने ये तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें पृथ्वी पर महाकुंभ मेले की भव्यता और प्रकाश अद्भुत दिखाई दे रही है. इन तस्वीरों को एक्स पर पोस्ट करते हुए पेटिट ने लिखा कि ‘यह दृश्य पृथ्वी की सांस्कृतिक विविधता और मानवता के उत्सवों की ताकत को दर्शाता है ’.
अंतरिक्ष से दिखा महाकुंभ का अद्भुत नजारा
इंटरनेशनल स्पेस सेंटर ने अंतरिक्ष से महाकुम्भ की आश्चर्यचकित कर देने वाली तस्वीरें कैद की हैं. इन तस्वीरों में महाकुंभ मेले का अद्भुत नजारा देखने को मिला. इसमें गंगा नदी के तट पर दुनिया का सबसे बड़ा मानव समागम रौशनी से जगमगा रहा है. इन तस्वीरों को आईएसएस से एस्ट्रोनॉट डॉन पेटिट ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर शेयर किया है.
गंगा नदी के किनारे अनोखे दृश्य
इन अद्भुत तस्वीरों ने महाकुंभ की भव्यता और आस्था की शक्ति को अंतरिक्ष से भी दर्शाया है. यह आयोजन सिर्फ भारत की नहीं, बल्कि पूरी दुनिया की आस्था और मानवता का प्रतीक बन चुका है. तस्वीरों में महाकुम्भ मेले की भव्य रौशनी और विशाल मानव भीड़ ने गंगा नदी के किनारे को अनोखे दृश्य में बदल दिया.
पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित करने वाली तस्वीरें
अंतरिक्ष से ली गईं ये तस्वीरें महाकुम्भ को लेकर पूरी दुनिया का ध्यान खींचने वाली हैं. डॉन पेटिट ने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा है कि अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से खींची गई तस्वीरों में 2025 के महाकुंभ मेले का अद्भुत नजारा देखने को मिला. गंगा नदी के तट पर दुनिया का सबसे बड़ा मानव समागम रौशनी से जगमगा रहा था.
यह भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में हर 4 मिनट पर स्पेशल ट्रेन, महाकुंभ में भारतीय रेलवे की खास व्यवस्था
डोनाल्ड पेटीट और उनकी रुचि
डोनाल्ड पेटीट एक अनुभवी एस्ट्रोनॉट हैं. विज्ञान और पृथ्वी के सांस्कृतिक पहलुओं में गहरी रुचि रखते हैं. उन्होंने पहले भी पृथ्वी की विभिन्न सांस्कृतिक और प्राकृतिक घटनाओं की तस्वीरें साझा की हैं. आपको बता दें, अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री और केमिकल इंजीनियर डोनाल्ड रॉय पेटिट, जो अपनी कक्षा में खगोल-फोटोग्राफी और इनोवेशन के लिए मशहूर हैं.
उन्होंने इन तस्वीरों को खींचा. पेटिट अंतरिक्ष में बनाई गई पहली पेटेंटेड वस्तु “जीरो जी कप” के आविष्कारक भी हैं. पेटिट विगत 555 दिनों से आईएसएस में हैं और 69 वर्ष की आयु में नासा के सबसे वृद्ध सक्रिय एस्ट्रोनॉट हैं.