Maha Kumbh 2025: महाकुंभ के दौरान इन बातों का रखें खास ख्याल और अपनी आध्यात्मिक यात्रा का लें आनंद
Maha Kumbh 2025: संगम नगरी प्रयागराज में दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक मेले की शुरुआत आज से हो गई है. आज (13 जनवरी) कुम्भ मेले का पहला स्नान है वहीं कल यानि मकर संक्रांति (14 जनवरी) के दिन पहला शाही स्नान होगा. महाकुंभ मेला गंगा,यमुना और सरस्वती नदियों के संगम पर आयोजित होता है. इस अवसर पर हिन्दू धर्म मे आस्था रखने वाले करोड़ों श्रद्धालु यहां आते हैं और संगम तट मे स्नान करते हैं और डुबकी लगाते हैं. ऐसी मान्यता है कि महाकुंभ मेले के दौरान संगम तट में स्नान करने से समस्त पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है. इस मेले मेंं शामिल होने के लिए देश विदेश से करोड़ों श्रद्धालु यहां आते है और आध्यात्मिक सुख प्राप्त करते हैं.
अगर आप भी प्रयागराज ‘महाकुंभ’ में शामिल होने की सोच रहे हैं तो कुछ जरूरी एहतियात आपको जरूर रखना चाहिए, जिससे मेले की भीड़भाड़ मे होने वाली परेशानियों से आप बच सकते हैं.
ये भी पढ़ें: “इतनी सुंदर हो, तो फिर ये क्यों?”, एक्ट्रेस से साध्वी बनीं महिला ने दिया ऐसा जवाब, वायरल हो रहा VIDEO
आइए जानते हैं आपको किन गलतियों को करने से बचना चाहिए.
- भीड़भाड़ में रहें सावधान
महाकुंभ मे लाखों श्रद्धालु संगम तट में आस्था की डुबकी लगाने आते हैं और यहाँ लोगों की काफी भीड़ होती है जिसमे खोने से बचने के लिए आपको हमेशा अपने साथियों के संपर्क मे रहना चाहिए, इधर उधर होने से आप भीड़ मे खो सकते हैं. अपना आईडी हमेशा साथ रखें ताकि सुरक्षित रहें. - अपने समान का ध्यान रखें
मेले के दौरान भीड़भाड़ मे आपका समान चोरी हो सकता है. इसलिए अपने समान का ध्यान रखें और इसे सुरक्षित जगह में रखें, जिससे आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. - गंदगी न फैलाएं
महाकुंभ एक पवित्र स्थान है. यहां गंदगी फैलाना पाप माना जाता है. इसलिए, कूड़ा-करकट को कूड़ेदान में डालें और अपने आसपास साफ-सफाई रखें. - जल को प्रदूषित न करें
महाकुंभ में नदियों में स्नान करना बहुत महत्वपूर्ण होता है. इसलिए, नदियों को प्रदूषित करने से बचें और नदियों में गंदगी न फैलने दें और न स्वयं फैलाएं. - अंधविश्वासों पर विश्वास करने से बचें
महाकुंभ में कई तरह के अंधविश्वास फैले हुए हैं. इन अंधविश्वासों पर विश्वास करने से बचें और धोखे का शिकार न बनें. महाकुंभ में कोई भी आपको धोखा दे सकता है. इसलिए धोखेबाजों से संभल कर रहें. - अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें
महाकुंभ में भीड़ के कारण बीमारियां फैलने का खतरा रहता है. इसलिए, हमेशा साफ-सफाई का ध्यान रखें और स्वस्थ भोजन करें. जिससे आपके सेहत अच्छी बनी रहे. - सबका सम्मान करें
महाकुंभ में विभिन्न धर्मों और जातियों के लोग आते हैं. इसलिए, किसी का अपमान करने से बचें और सभी के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करें. महाकुंभ में किसी के साथ भेदभाव न करें ,आपस में मिलकर रहें और एक दूसरे का सम्मान करें. - पुलिस के निर्देशों की अवहेलना न करें
महाकुंभ में पुलिस के निर्देशों का पालन करना बहुत जरूरी है. पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए तैनात होती है, इसलिए उनके निर्देशों का पालन करें. ताकि वो आपकी हर-संभव मदद कर सकें. - अधिक मात्रा में नगदी न ले कर जाएं
महाकुंभ में भीड़भाड़ के कारण आपका पर्स चोरी हो सकता है. इसलिए, अपने साथ अधिक मात्रा में धन न ले जाएं. जितनी जरूरत है उतना ही पैसा आपने पास रखें. - अकेले न घूमें अपने साथियों के ग्रुप में रहें
महाकुंभ में हमेशा किसी साथी के साथ रहें. अकेले घूमना खतरनाक हो सकता है. कोई भी आपको धोखा दे सकता है या फिर नुकसान पहुंचा सकता है.