Maha Kumbh 2025: महाशिवरात्रि पर टूटेगा मौनी अमावस्या का रिकॉर्ड! श्रद्धालुओं का आना जारी, जानें प्रशासन ने क्या की हैं तैयारियां?

Maha Kumbh 2025: महाशिवरात्रि से पहले महाकुंभ में हर दिन करोड़ों की संख्या में लोग संगम स्नान के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं. जिस कारण यहां का मंजर ऐसा है कि लोगों को कई-कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है. इसके बावजूद भी महाशिवरात्रि को लेकर सरकार का अनुमान है कि इस दिन मौनी अमावस्या से भी अधिक भीड़ पहुंचेगी.
Maha Kumbh 2025

महाकुंभ 2025

Maha Kumbh 2025: 45 दिनों तक चलने वाला महाकुंभ अब अपने समापन की ओर बढ़ रहा है. आज महाकुंभ का 42वां दिन है. अब तक लगभग 60 करोड़ से अधिक लोगों ने गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती में आस्था की डुबकी लगा ली है. अब महाशिवरात्रि पर महाकुंभ का आखिरी अहम स्नान होने वाला है. इसी दिन महाकुंभ का समापन भी हो जाएगा. महाशिवरात्रि से पहले महाकुंभ में हर दिन करोड़ों की संख्या में लोग संगम स्नान के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं. जिस कारण यहां का मंजर ऐसा है कि लोगों को कई-कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है. इसके बावजूद भी महाशिवरात्रि को लेकर सरकार का अनुमान है कि इस दिन मौनी अमावस्या से भी अधिक भीड़ पहुंचेगी.

मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में हुई भगदड़ के बाद केंद्र से लेकर यूपी सरकार तक एक्टिव मोड़ में हैं. लगातार सीएम योगी महाकुंभ पहुंच रहे हैं. महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में उमड़ने वाली भीड़ के लिए प्रशासन ने क्या तैयारियां की है इसका जायजा ले रहे हैं. ऐसे में जब उम्मीद ये हैं कि मौनी अमावस्या से ज्यादा भीड़ महाशिवरात्रि यानी 26 फरवरी को महाकुंभ पहुंचने वाली है तो उसकी तैयारियां भी उससे अधिक और बेहतर होंगी. तो चलिए जानते हैं महाशिवरात्रि को लेकर यूपी की योगी सरकार और प्रशासन की क्या तैयारियां की गई हैं…

क्या है महाशिवरात्रि पर यूपी प्रशासन की तैयारी?

महाशिवरात्रि के अवसर पर संगम में स्नान करने आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य को देखते हुए CM योगी लगातार प्रशासन के टच में हैं. वह लगातार अधिकारीयों को दिशा निर्देश दे रहे हैं. महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है, जिसमें हर बार दुनियाभर से श्रद्धालु आते हैं.

उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने ट्रैफिक को लेकर जनरी दी है. उन्होंने बताया कि महाकुंभ के अंतिम वीकेंड पर ट्रैफिक जाम और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को लेकर भी अफसरों को निर्देशित किया गया है. सभी को निर्देश दिए गए हैं कि श्रद्धालुओं को कम से कम पैदल चलना पड़े लेकिन ट्रैफिक जाम ना हो और आम श्रद्धालुओं को भी कोई दिक्कत ना हो.

डीजीपी प्रशांत कुमार ने दूसरे अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि श्रद्धालुओं को कम से कम पैदल चलना पड़े और कहीं भी ज्यादा भीड़ इकट्ठा ना हो. इस बार कुंभ में क्योंकि ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या बनकर उभरा है, ऐसे में महाशिवरात्रि को देखते हुए इसे लेकर भी अलग इंतजाम किए जा रहे हैं. जमीन पर और ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती भी देखने को मिलेगी.

स्वास्थ्य सुविधाओं पर फोकस

महाशिवरात्रि को लेकर सीएम योगी ने पहले ही आला अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक कर ली है. उस बैठक में जोर देकर बोला गया है कि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कमी महसूस ना हो, खास तौर पर स्वास्थ्य सुविधाओं पर फोकस देने के लिए कहा गया है. बड़ी बात यह है जिस SRN अस्पताल में मात्र 52 आईसीयू बेड हुआ करते थे, वहां पर अब संख्या बढ़ाकर 147 कर दी गई है.

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज में महाशिवरात्रि को लेकर मेडिकल सुविधाओं को और मजबूत किया है. मौनी अमावस्या जैसी स्थित होने पर श्रद्धालुओं को जल्द से जल्द मेडिकल सुविधा मिल सके इसका प्रबंध किया गया है. CM योगी के निर्देश पर स्वरूप रानी नेहरू (एसआरएन) अस्पताल, प्रयागराज में आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं का विस्तार किया गया है. अस्पताल में आईसीयू बेड की संख्या बढ़ाकर 147 कर दी गई है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में श्रद्धालुओं को बेहतर इलाज मिल सके.

सरकार ने ट्रॉमा केयर और वेंटिलेटर सुविधाओं को 24×7 उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. संतोष सिंह ने बताया कि वर्ष 2017 में एसआरएन अस्पताल में केवल 52 आईसीयू बेड थे, जिसे अब बढ़ाकर 147 कर दिया गया है. यह महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी राहत साबित होगा.

आईसीयू सुविधाएं:

  • कार्डियोलॉजी विभाग – 23 बेड
  • सर्जिकल आईसीयू- 10 बेड
  • बाल रोग आईसीयू- 10 बेड
  • नवजात आईसीयू- 15 बेड
  • स्त्री एवं प्रसूति आईसीयू- 8 बेड
  • ट्रॉमा आईसीयू-10 बेड
  • मेडिसिन आईसीयू- 20 बेड
  • न्यूरोसर्जरी आईसीयू- 10 बेड
  • गैस्ट्रोएंटरोलॉजी आईसीयू- 6 बेड
  • श्वसन रोग आईसीयू- 6 बेड
  • न्यूरोलॉजी आईसीयू- 10 बेड
  • अतिरिक्त आईसीयू बेड- 19 बेड (जरूरत के अनुसार इस्तेमाल किए जाएंगे)

यह भी पढ़ें: आज MP दौरे पर PM Modi, बागेश्वर धाम में 200 करोड़ की लागत के कैंसर अस्पताल की रखेंगे नींव, मिलेंगी ये सुविधाएं

24 घंटे आपातकालीन सेवा

महाकुंभ के दौरान किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए ट्रॉमा केयर सेंटर को अत्याधुनिक उपकरणों से लैस किया गया है. वेंटिलेटर, मॉनिटरिंग सिस्टम और प्रशिक्षित चिकित्सा टीम को 24 घंटे तैनात किया गया है.

ज़रूर पढ़ें