Maha Kumbh में बढ़ा भीड़ का दबाव, 28 फरवरी तक बंद हुआ संगम स्टेशन, कई ट्रेनों के रुट में बदलाव
महाकुंभ 2025
Maha Kumbh 2025: 45 दिन तक चलने वाले महाकुंभ का आज 36वां दिन है. महाकुंभ के सभी अमृत स्नान पर प्रयागराज में करोड़ों की संख्या में लोगों ने संगम में डुबकी लगाई थी. ऐसा लगा की अमृत स्नान खत्म होने के बाद महाकुंभ में लोगों कम होगी. लेकिन बसंत पंचमी के बाद से महाकुंभ में लोगों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है. वीकेंड पर भीड़ की संख्या 2.5 से 3 करोड़ का आंकड़ा पार कर जा रही है. देश विदेश से आ रहे श्रद्धालुओं के अलावा यहां अब उत्तर प्रदेश के लोग भी यहां संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. आलम यह है कि अब लोगों की भीड़ और गाड़ियों को नियंत्रित कर पाना प्रशासन के लिए चैलेंज बन गया है.
रेलवे प्रशासन का बड़ा फैसला
महाकुंभ में शामिल होने के लिए दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश सहित देश के अलग अलग राज्यों से लोगों की भीड़ पहुंच रही है. इस भीड़ का दबाव रेलवे स्टेशनों पर भी पड़ा है. प्रयागराज के सभी रेलवे स्टेशन पर भीड़ का दबाव ऐसा है कि कंफर्म टिकट वाले अपनी सीट क्या ट्रेन में दाखिल तक नहीं हो पा रहे हैं. कई लोगों की ट्रेनें छूठ जा रही हैं.
रेलवे स्टेशन पर बढ़े भीड़ के दवाओं के बाद रेल प्रशासन ने संगम स्टेशन को एक बार फिर से बंद कर दिया है. रेल प्रशासन ने संगम स्टेशन को 28 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया है. संगम रेलवे स्टेशन (दारागंज) को बंद करने के लिए डीएम ने मंडल रेल प्रबंधक को एक पत्र लिखा, जिसमें महाकुंभ में श्रद्धालुओं की अत्यधिक संख्या में आने के कारण सुगम, सुरक्षित और सुव्यवस्थित आवागमन हो सके. इसलिए इस रेलवे स्टेशन को बंद करने के लिए कहा गया.
बता दें कि सगम रेलवे स्टेशन मेला क्षेत्र के सबसे करीब का रेलवे स्टेशन है. ऐसे में यहां श्रद्धालुओं की काफी भीड़ आ रही है. जिस कारण स्टेशन बंद करने का फैसला लिया गया.
यह भी पढ़ें: 19 को विधायक दल की बैठक, 20 को शपथ ग्रहण…दिल्ली CM की रेस में सबसे आगे BJP के ये तीन नाम!
प्रयागराज से गुजरने वाली 19 ट्रेनें डायवर्ट
महाकुंभ में बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तर मध्य रेलवे ने 19 ट्रेनों के रुट को डायवर्ट कर दिया है. उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि पहले प्रयागराज या छिवकी स्टेशन से होकर गुजरती हुई 19 ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है. अब इन्हें अन्य मार्गों से भेजा जा रहा है.