Maha Kumbh 2025: मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में हर 4 मिनट पर स्पेशल ट्रेन, महाकुंभ में भारतीय रेलवे की खास व्यवस्था

Maha Kumbh 2025: मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने को लेकर भारतीय रेलवे ने भी खास तैयारी की है. भारतीय रेलवे ने श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए प्रयागराज के सभी स्टेशनों से हर 4 मिनट में स्पेशल ट्रेन संचालित करने का फैसला लिया है.
Maha Kumbh 2025

Maha Kumbh 2025: 29 जनवरी को मौनी अमावस्या (Mouni Amavasya) है. ऐसे तो ये पूरे देशभर में मनाई जाएगी. लेकिन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj, UP) में चल रहे महाकुंभ (Mahakumbh 2025) में इसे लेकर खास तैयारी की जा रही है. सरकार और प्रशासन मौनी अमावस्या पर उमड़ने वाली भीड़ को लेकर कई तरह की तैयारी कर रहे हैं. जिससे श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.

मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने को लेकर भारतीय रेलवे ने भी खास तैयारी की है. भारतीय रेलवे ने श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए प्रयागराज के सभी स्टेशनों से हर 4 मिनट में स्पेशल ट्रेन संचालित करने का फैसला लिया है.

मौनी अमावस्या पर 150 स्पेशल ट्रेनें

सरकार के मुताबिक 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन ही करीब 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया गया है. इसे देखते हुए मौनी अमावस्या यानी बुधवार को भारतीय रेलवे ने प्रयागराज स्टेशनों से हर चार मिनट में स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयार की है. मौनी अमावस्या प्रमुख स्नानों में से एक है और इसके लिए तैयारियों के क्रम में रेल मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि एक ही दिन में कम से कम 150 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. बता दें कि इससे पहले साल 2019 में हुए अर्धकुंभ के दौरान मौनी अमावस्या पर 85 ट्रेनें चलाई गई थीं, जिससे ये आंकड़ा लगभग दोगुना है.

मौनी अमावस्या पर क्यों उमड़ेगी भीड़?

हिंदू पंचांग के मुताबिक, माघ मास की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता है. इस दिन श्रद्धालु मौन रहकर फास्टिंग करते हैं और गंगा में स्नान करते हैं. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान और दान करने से पापों का खात्मा होता है. इससे मोक्ष की भी प्राप्ति होती है. इस दिन श्रद्धालु प्रयागराज के संगम में स्नान करेंगे. यह दिन सूर्यदेव और पितरों की पूजा के लिए भी सबसे शुभ माना जाता है.

रेलवे स्टेशनों पर खास व्यवस्था

प्रयागराज महाकुंभ आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने स्थानीय रेलवे स्टेशनों पर खास व्यवस्थाएं की हैं. इनके तहत प्रयागराज रामबाग और झूसी स्टेशनों पर 80 UTS काउंटर और 20 ATVM (ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन) लगाई गई हैं. इसके अलावा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 30 मोबाइल यूटीएस काउंटर भी स्टेशन परिसर में सक्रिय किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: Today Weather Update: मध्य प्रदेश में मिलेगी ठंड से राहत, दिल्ली में खिलेगी धूप, जानें आज के मौसम का हाल

15 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

महाकुंभ मेले का आज 16वां दिन है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 15 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है. ये महाआयोजन 26 फरवरी तक चलेगी और इसमें कुल मिलाकर करीब 45 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है.

ज़रूर पढ़ें