जेंडर बदलकर हीरोइनों को भी मात दे रहीं Anaya Bangar, देखें 10 खूबसूरत तस्वीरें
Vistaar News Desk
अनाया बांगड़ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जहां उनका स्टाइल और फैशन सेंस बहुत ही आकर्षक नजर आ रहा है. अशनीर ग्रोवर के शो में उनकी यात्रा दर्शकों के लिए एक प्रेरणा बन सकती है. अनाया बांगड़ का ट्रांसफॉर्मेशन लुक देखकर हर कोई हैरान रह गया. पहले आर्यन थीं, अब ग्लैमर वर्ल्ड की नई पहचान बन चुकी हैं. . वेस्टर्न आउटफिट में अनाया का स्टाइल खूब वायरल हो रहा है. हर पोज़ में वे एक मॉडल जैसी नजर आती हैं.क्रिकेटर संजय बांगड़ का बेटा होने के बावजूद उन्होंने नया रास्ता चुना. अपनी पहचान को अपनाकर सबके लिए मिसाल बन गई. ट्रेडिशनल ड्रेस में भी अनाया की ग्रेस और एलीगेंस देखते ही बनती है. भारतीय लुक में भी वो किसी फिल्म स्टार से कम नहीं लगती हैं. Rise and Fall शो में एंट्री के बाद उनकी पॉपुलैरिटी और बढ़ गई है. ओटीटी पर वो अब एक चर्चित चेहरा बन चुकी हैं. अनाया की ये क्लोज़अप तस्वीर उनकी मासूमियत और आत्मबल दोनों को बयां करती है. इंग्लैंड में रहकर भी अनाया बांगड़ ने अपनी इंडियन रूट्स को नहीं छोड़ा. स्टाइल के साथ-साथ उनकी सोच भी बहुत गहरी है. सिर्फ लुक ही नहीं उनकी जर्नी भी लाखों लोगों को इंस्पायर करती है. अनाया बांगड़ अब सिर्फ नाम नहीं एक मजबूत सोच की पहचान है.