जेंडर बदलकर हीरोइनों को भी मात दे रहीं Anaya Bangar, देखें 10 खूबसूरत तस्वीरें
Anaya Banger : अनाया बांगड़ एक ट्रांसजेंडर महिला के रूप में अपनी नई पहचान बना चुकी हैं. उनके ग्लैमरस लुक और आत्मविश्वास ने उन्हें सोशल मीडिया और फैशन वर्ल्ड में एक खास जगह दिलाई है. Rise and Fall शो में उनकी उपस्थिति ने उन्हें और भी प्रसिद्धि दिलाई है. अनाया की जर्नी और लुक्स आजकल इंटरनेट पर हॉट टॉपिक बने हुए हैं.
वहीं अनाया ने बताया कि मां बनने के लिए वो गर्भधारण नहीं कर सकती हैं.
आगे उन्होंने बताया कि मैंने अपने बदलाव से पहले अपने स्पर्म को जमाकर रखा था, इसलिए मैं सरोगेट मां बनूंगी.
अनाया बांगड़ का ट्रांसफॉर्मेशन लुक देखकर हर कोई हैरान रह गया.पहले आर्यन थीं, अब ग्लैमर वर्ल्ड की नई पहचान बन चुकी हैं.
शो के प्रतियोगी आरुश भी 5 लाख रुपए देने का वादा किए हैं
ट्रेडिशनल ड्रेस में भी अनाया की ग्रेस और एलीगेंस देखते ही बनती है. भारतीय लुक में भी वो किसी फिल्म स्टार से कम नहीं लगती हैं.
Rise and Fall शो में एंट्री के बाद उनकी पॉपुलैरिटी और बढ़ गई है. ओटीटी पर वो अब एक चर्चित चेहरा बन चुकी हैं.
Rise And Fall: जेंडर बदल कर लड़की बनीं Anaya Bangar को आए शादी के 40 हजार प्रपोजल, शो में हुआ बड़ा खुलासा
इंग्लैंड में रहकर भी अनाया बांगड़ ने अपनी इंडियन रूट्स को नहीं छोड़ा. स्टाइल के साथ-साथ उनकी सोच भी बहुत गहरी है.
सिर्फ लुक ही नहीं उनकी जर्नी भी लाखों लोगों को इंस्पायर करती है. अनाया बांगड़ अब सिर्फ नाम नहीं एक मजबूत सोच की पहचान है.