Bastar Dussehra: 24 सितंबर से शुरू हो रही सबसे खास परंपरा, लगातार 6 दिनों तक होगी फूलों के रथ से परिक्रमा
रुचि तिवारी
बस्तर दशहरा
बस्तर दशहरा की सबसे खास परंपराओं में शामिल फूल रथ परिक्रमा इस बार 24 सितंबर से शुरू होने जा रही है. यह परिक्रमा मावली माता मंदिर से निकलकर लगातार 6 दिन तक 29 सितंबर तक चलेगी. रथ के एक्सल के लिए पारंपरिक रूप से टीमसा लकड़ी का उपयोग होता है. इस बार रथ का निर्माण मात्र 12 दिनों में होगा. यह रथ करीब 40 फीट लंबा, 20 फीट चौड़ा और 30 फीट ऊंचा होगा. रथ बनाने का काम पूरी तरह हाथ के औजारों और परंपरागत तरीकों से किया जा रहा है. बता दें कि बस्तर दशहरा अपनी सांस्कृतिक और आदिवासी परंपराओं के लिए जाना जाता है.यह दशहरा पर्व न केवल स्थानीय लोगों बल्कि देश-विदेश के पर्यटकों को भी आकर्षित करता है. बारसी उतारनी के सफल समापन के साथ ही अब त्योहार के अगले चरणों की तैयारियां जोरों पर हैं.