Bastar Dussehra: 24 सितंबर से शुरू हो रही सबसे खास परंपरा, लगातार 6 दिनों तक होगी फूलों के रथ से परिक्रमा
Bastar Dussehra 2025: देश भर में छत्तीसगढ़ का बस्तर दशहरा मशहूर है. 75 दिनों तक चलने वाले इस बस्तर दशहरा की खास परंपराओं में शामिल रथ परिक्रमा 6 दिनों तक चलती है. इस बार यह परिक्रमा 24 सितंबर से शुरू हो रही है, जिसके लिए रथ बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. इस बार चार चक्के के फूल रथ का निर्माण शुरू हो गया है. जानें इस खास परंपरा के बारे में-
Written By
रुचि तिवारी
|
Last Updated: Sep 13, 2025 04:17 PM IST
बस्तर दशहरा की सबसे खास परंपराओं में शामिल फूल रथ परिक्रमा इस बार 24 सितंबर से शुरू होने जा रही है.
यह परिक्रमा मावली माता मंदिर से निकलकर लगातार 6 दिन तक 29 सितंबर तक चलेगी.
रथ के एक्सल के लिए पारंपरिक रूप से टीमसा लकड़ी का उपयोग होता है.
इस बार रथ का निर्माण मात्र 12 दिनों में होगा. यह रथ करीब 40 फीट लंबा, 20 फीट चौड़ा और 30 फीट ऊंचा होगा.
रथ बनाने का काम पूरी तरह हाथ के औजारों और परंपरागत तरीकों से किया जा रहा है.
बता दें कि बस्तर दशहरा अपनी सांस्कृतिक और आदिवासी परंपराओं के लिए जाना जाता है.
यह दशहरा पर्व न केवल स्थानीय लोगों बल्कि देश-विदेश के पर्यटकों को भी आकर्षित करता है.
बारसी उतारनी के सफल समापन के साथ ही अब त्योहार के अगले चरणों की तैयारियां जोरों पर हैं.