दिल्ली में सर्दी की शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं ये मार्केट
किशन डंडौतिया
जमपद मार्केट
सरोजिनी नगर मार्केट कम बजट वालों के लिए सबसे बेस्ट है. यहां 200 से 1000 रुपये तक स्वेटर, जैकेट, हूडी और ओवरकोट मिलते हैं.इस मार्केट में कॉलेज स्टूडेंट्स और यंग लोगों के लिए ट्रेंडी कलेक्शन है. साथ ही घर सजाने का सामान भी आसानी से उपलब्ध होता है.लाजपत नगर मार्केट में एथनिक और वेस्टर्न दोनों तरह के विंटर कपड़े मिलते हैं. यहां सूट, कुर्ती, स्वेटर, कार्डिगन और थर्मल वियर की बड़ी रेंज है.इस मार्केट में टोपी, स्कार्फ, बूट्स और दस्ताने की भी कई वैरायटी मिलती है. यह मार्केट क्वालिटी और वैरायटी दोनों के लिए जानी जाती है.जनपथ मार्केट स्टाइलिश और हैंडमेड ऊनी कपड़ों के लिए मशहूर है. यहां कश्मीर और हिमाचल के शॉल, पोंचो और जैकेट्स लोकप्रिय हैं.जनपथ में मोलभाव जरूरी है और यह जगह टूरिस्टों में भी पसंदीदा है. यहां फुटवियर के कई डिजाइन भी आसानी से मिल जाते हैं.करोल बाग भी सर्दियों की शॉपिंग के लिए बेहतरीन जगह है. यहां लेदर जैकेट्स, जींस, ऊनी कोट और स्वेटशर्ट्स की वैरायटी है.यह मार्केट उन लोगों के लिए उपयुक्त है जो किफायती दाम में क्वालिटी चाहते हैं. अजमल खान रोड पर विंटर कलेक्शन का अच्छा विकल्प मिलता है.