दिल्ली में सर्दी की शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं ये मार्केट
Delhi Shopping: सर्दियों के मौसम में लोग गर्म और स्टाइलिश कपड़ों की खरीदारी में जुट गए हैं. दिल्ली में कई मार्केट्स हैं जहां सर्दियों के कपड़े सस्ते और अच्छे मिलते हैं. यहां हर बजट के अनुसार विंटर वियर का बड़ा कलेक्शन मिलता है.
Written By
किशन डंडौतिया
|
Last Updated: Nov 04, 2025 05:29 PM IST
सरोजिनी नगर मार्केट कम बजट वालों के लिए सबसे बेस्ट है. यहां 200 से 1000 रुपये तक स्वेटर, जैकेट, हूडी और ओवरकोट मिलते हैं.
इस मार्केट में कॉलेज स्टूडेंट्स और यंग लोगों के लिए ट्रेंडी कलेक्शन है. साथ ही घर सजाने का सामान भी आसानी से उपलब्ध होता है.
लाजपत नगर मार्केट में एथनिक और वेस्टर्न दोनों तरह के विंटर कपड़े मिलते हैं. यहां सूट, कुर्ती, स्वेटर, कार्डिगन और थर्मल वियर की बड़ी रेंज है.
इस मार्केट में टोपी, स्कार्फ, बूट्स और दस्ताने की भी कई वैरायटी मिलती है. यह मार्केट क्वालिटी और वैरायटी दोनों के लिए जानी जाती है.
जनपथ मार्केट स्टाइलिश और हैंडमेड ऊनी कपड़ों के लिए मशहूर है. यहां कश्मीर और हिमाचल के शॉल, पोंचो और जैकेट्स लोकप्रिय हैं.
जनपथ में मोलभाव जरूरी है और यह जगह टूरिस्टों में भी पसंदीदा है. यहां फुटवियर के कई डिजाइन भी आसानी से मिल जाते हैं.
करोल बाग भी सर्दियों की शॉपिंग के लिए बेहतरीन जगह है. यहां लेदर जैकेट्स, जींस, ऊनी कोट और स्वेटशर्ट्स की वैरायटी है.
यह मार्केट उन लोगों के लिए उपयुक्त है जो किफायती दाम में क्वालिटी चाहते हैं. अजमल खान रोड पर विंटर कलेक्शन का अच्छा विकल्प मिलता है.