बाप रे! छत्तीसगढ़ के इस किसान ने उगाई 6 फीट लंबी लौकी, लोग हुए हैरान, देखने वालों की लगी भीड़
श्वेक्षा पाठक
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक किसान की मेहनत और जैविक खेती का कमाल देख आप भी दंग रह जाएंगे.रमनलाल साहू पहले परंपरागत धान की खेती करते थे, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने जैविक खेती का रास्ता चुना. पिछले आठ साल से जैविक खेती करने का ही नतीजा है कि आज उनके खेत से छह फीट की लौकी और सवा तीन फीट की बरबट्टी उगी है.गांव-गांव से लोग इसे देखने पहुंच रहे हैं. कई ग्रामीण तो यह कहते दिखे कि अब वे भी अपने खेतों में जैविक खेती का प्रयोग करेंगे. बहरहाल, रमनलाल की आठ साल की मेहनत आखिर रंग लाई है. छह फीट की लौकी और सवा तीन फीट की बरबट्टी ने न सिर्फ उनके परिवार का पोषण किया है.