बाप रे! छत्तीसगढ़ के इस किसान ने उगाई 6 फीट लंबी लौकी, लोग हुए हैरान, देखने वालों की लगी भीड़
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के गाड़ाडीह गांव में किसान रमनलाल साहू के खेत में 6 फीट लंबी लौकी और सवा 3 फीट की बरबट्टी उगी है. जिसे देख लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं.
Written By
श्वेक्षा पाठक
|
Last Updated: Sep 03, 2025 04:04 PM IST
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक किसान की मेहनत और जैविक खेती का कमाल देख आप भी दंग रह जाएंगे.
रमनलाल साहू पहले परंपरागत धान की खेती करते थे, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने जैविक खेती का रास्ता चुना.
पिछले आठ साल से जैविक खेती करने का ही नतीजा है कि आज उनके खेत से छह फीट की लौकी और सवा तीन फीट की बरबट्टी उगी है.
गांव-गांव से लोग इसे देखने पहुंच रहे हैं. कई ग्रामीण तो यह कहते दिखे कि अब वे भी अपने खेतों में जैविक खेती का प्रयोग करेंगे.
बहरहाल, रमनलाल की आठ साल की मेहनत आखिर रंग लाई है. छह फीट की लौकी और सवा तीन फीट की बरबट्टी ने न सिर्फ उनके परिवार का पोषण किया है.