धर्मेंद्र की पहली शादी के समय कितने साल की थीं हेमा मालिनी? दोनों के बीच उम्र का इतने सालों का है फासला
Vistaar News Desk
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी
बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र ने दो शादी की थी. उनकी पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर था.धर्मेंद्र ने साल 1980 में अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी हेमा मालिनी के साथ की थी.एक्टर की पहली शादी साल 1954 में प्रकाश कौर के संग हुई थी. इस दौरान हेमा मालिनी महज 6 साल की थी.पति धर्मेंद्र की पहली शादी के दौरान हेमा मालिनी स्कूल में थीं. पहली शादी के समय धर्मेंद्र की उम्र 19 साल थी. इसी समय हेमा मालिनी को एक्टर से इस कदर प्यार हुआ कि वो उम्र का फर्क भूल गईं.हेमा को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ा की धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा हैं. बता दें कि, दोनों में 13 साल का अंतर है.हेमा मालिनी का जन्म तमिलनाडु में जया लक्ष्मी और बीएसआर चक्रवर्ती के घर में हुआ था. उन्होंने 12वीं तक DTEA मंदिर मार्ग से अपनी पढ़ाई की. उसके बाद उन्होंने एक्टिंग की तरफ रुख कर लिया, जिसकी वजह से पढ़ाई छोड़ दी. बता दें कि, आज हेमा मालिनी की नेटवर्थ 271 करोड़ रुपये है.