धर्मेंद्र की पहली शादी के समय कितने साल की थीं हेमा मालिनी? दोनों के बीच उम्र का इतने सालों का है फासला
धर्मेंद्र इन दिनों अपनी खराब तबीयत को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हालांकि, अब उनकी तबीयत में सुधार है. इसी बीच उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब चर्चा हो रही है. धर्मेंद्र के फैंस उनकी शादी के बारे में भी जानना चाहते हैं.
बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र ने दो शादी की थी. उनकी पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर था.
धर्मेंद्र ने साल 1980 में अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी हेमा मालिनी के साथ की थी.
एक्टर की पहली शादी साल 1954 में प्रकाश कौर के संग हुई थी. इस दौरान हेमा मालिनी महज 6 साल की थी.
पति धर्मेंद्र की पहली शादी के दौरान हेमा मालिनी स्कूल में थीं. उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत नहीं की थी.
पहली शादी के समय धर्मेंद्र की उम्र 19 साल थी. इसी समय हेमा मालिनी को एक्टर से इस कदर प्यार हुआ की वो उम्र का फर्क भूल गई.
हेमा को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ा की धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा है. बता दें कि, दोनो में 13 साल का अंतर है.
हेमा मालिनी का जन्म तमिलनाडु में जया लक्ष्मी और बीएसआर चक्रवर्ती के घर में हुआ था. उन्होंने 12वीं तक DTEA मंदिर मार्ग से अपनी पढ़ाई की.
उसके बाद उन्होंने एक्टिंग की तरफ रुख कर लिया, जिसकी वजह से पढ़ाई छोड़ दी. बता दें कि, आज हेमा मालिनी की नेटवर्थ 271 करोड़ रुपये है.