Wednesday 2 से लेकर The Paper तक… इस हफ्ते रिलीज होंगी ये सीरीज और फिल्में
किशन डंडौतिया
इस हफ्ते रिलीज होंगी ये सीरीज
सितंबर की शुरुआत से OTT और थिएटर्स पर कई बड़ी फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं.वेडनेसडे सीजन 2 पार्ट 2 नेटफ्लिक्स पर 3 सितंबर को आएगा, जिसमें लेडी गागा भी नजर आएंगी.बागी 4 5 सितंबर को थिएटर में रिलीज होगी, जिसमें टाइगर श्रॉफ, हरनाज संधू, सोनम बाजवा और संजय दत्त हैं.द कंज्यूरिंग: लास्ट राइट्स हॉरर फ्रेंचाइजी का आखिरी चैप्टर है, जो 5 सितंबर को थिएटर में कई भाषाओं में रिलीज होगा.विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द बंगाल फाइल्स 1946 के कलकत्ता हत्याकांड और नोआखली दंगों पर आधारित है, रिलीज डेट 5 सितंबरइंस्पेक्टर जेंडे में मनोज बाजपेयी फ्रांस के बिकिनी किलर चार्ल शोभराज की गिरफ्तारी की कहानी निभाते नजर आएंगे, नेटफ्लिक्स पर 5 सितंबर.द पेपर (The Office की स्पिन-ऑफ सीरीज) जियो हॉटस्टार पर 5 सितंबर को स्ट्रीम होगी.के-ड्रामा माय यूथ दो बचपन के दोस्तों की कहानी है, जो 15 साल बाद मिलते हैं, यह विकी पर उपलब्ध होगा.डेनजल वाशिंगटन की हाइएस्ट 2 लोएस्ट (Apple TV+) और डेविड एटर्नबर्ग की डोक्युमेंट्री मामलाज (Discovery+) भी दर्शकों का मनोरंजन करेंगी.