Wednesday 2 से लेकर The Paper तक… इस हफ्ते रिलीज होंगी ये सीरीज और फिल्में
OTT Release: सितंबर की शुरुआत से OTT और थिएटर्स पर कई बड़ी फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं. वेडनेसडे सीजन 2 पार्ट 2 नेटफ्लिक्स पर 3 सितंबर को आएगा, जिसमें लेडी गागा भी नजर आएंगी.
Written By
किशन डंडौतिया
|
Last Updated: Aug 31, 2025 04:50 PM IST
सितंबर की शुरुआत से OTT और थिएटर्स पर कई बड़ी फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं.
वेडनेसडे सीजन 2 पार्ट 2 नेटफ्लिक्स पर 3 सितंबर को आएगा, जिसमें लेडी गागा भी नजर आएंगी.
बागी 4 5 सितंबर को थिएटर में रिलीज होगी, जिसमें टाइगर श्रॉफ, हरनाज संधू, सोनम बाजवा और संजय दत्त हैं.
द कंज्यूरिंग: लास्ट राइट्स हॉरर फ्रेंचाइजी का आखिरी चैप्टर है, जो 5 सितंबर को थिएटर में कई भाषाओं में रिलीज होगा.
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द बंगाल फाइल्स 1946 के कलकत्ता हत्याकांड और नोआखली दंगों पर आधारित है, रिलीज डेट 5 सितंबर
इंस्पेक्टर जेंडे में मनोज बाजपेयी फ्रांस के बिकिनी किलर चार्ल शोभराज की गिरफ्तारी की कहानी निभाते नजर आएंगे, नेटफ्लिक्स पर 5 सितंबर.
द पेपर (The Office की स्पिन-ऑफ सीरीज) जियो हॉटस्टार पर 5 सितंबर को स्ट्रीम होगी.
के-ड्रामा माय यूथ दो बचपन के दोस्तों की कहानी है, जो 15 साल बाद मिलते हैं, यह विकी पर उपलब्ध होगा.
डेनजल वाशिंगटन की हाइएस्ट 2 लोएस्ट (Apple TV+) और डेविड एटर्नबर्ग की डोक्युमेंट्री मामलाज (Discovery+) भी दर्शकों का मनोरंजन करेंगी.