Aadhaar Card: मोबाइल से कैसे चेक करें आधार कार्ड असली है या नकली?, जानिए आसान टिप्स
Vistaar News Desk
अब सिर्फ एक क्लिक या स्कैन से आप जान सकते हैं कि आपका आधार असली है या नकली. UIDAI की ये सुविधा न केवल आपको सुरक्षित बनाती है.बल्कि किसी भी संभावित धोखाधड़ी से भी बचाती है. आधार कार्ड सही है या नहीं उसको चेक करने के लिए सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहां आपको Verify Aadhaar Number का विकल्प मिलेगा. इस विकल्प पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जहां आपको आधार नंबर डालना होगा. आधार नंबर डालने के बाद आपको ‘Captcha Code’ भरना होगा. इसके बाद आपको Verify पर क्लिक करना होगा. यदि आधार कार्ड असली है तो एक संदेश दिखाई देगा जिसमें आपकी जानकारी होगी. अगर आधार कार्ड नकली है तो आपको Invalid Aadhaar Number का संदेश मिलेगा. इसके अलावा आप UIDAI द्वारा भेजे गए ओ टीपी के माध्यम से भी सत्यापन कर सकते हैं. ओ टीपी प्राप्त करने के बाद उसे वेबसाइट पर डालकर भी आधार की असलियत जांच सकते हैं.