1 जनवरी 2026 को जबलपुर में घूमने के लिए 10 बेस्ट जगहें
रुचि तिवारी
जबलपुुर पर्यटन
धुआंधार, भेड़ाघाट- नए साल पर अगर आपको झरने के साथ संगमरमर के पत्थर और प्राकृतिक नजारों का लुत्फ उठाना हो तो ये आपके लिए बेस्ट जगह है. कचनार सिटी- नए साल की शुरुआत भगवान शिव जी के आशीर्वाद के साथ करने के लिए कचनार सिटी पहुंच जाइए. पायली, बरगी- अगर आपको जबलपुर में टापू का मजा लेना है और पिकनिक स्पॉट की तलाश में हैं तो पायली जा सकते हैं.चौसठ योगिनी मंदिर- भेड़ाघाट के पास पहाड़ी पर स्थित चौसठ योगिनी मंदिर 10वीं शताब्दी का प्राचीन मंदिर हैं. मां शारदा मंदिर, बरेला- जबलपुर से करीब 40 मिनट की दूरी पर बरेला में मां शारदा मंदिर 400 फीट ऊंची पहाड़ी पर स्थित है. बरगी डैम- बरगी डैम के भले ही अभी गेट नहीं खुले हुए हैं, लेकिन यहां भी दोस्तों और परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए जा सकते हैं. गौरीघाट- आप परिवार के साथ नदी किनारे अगर नए साल पर पिकनिक मनाना चाहते हैं तो गौरीघाट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. नजारा व्यू पॉइंट- जबलपुर से करीब 60 km दूर नजारा व्यू पॉइंट भी एक बेहतरीन जगह है. आप पहाड़, महल और प्राकृतिक नजारों का लुत्फ ले सकते हैं. डुमना नेचर रिजर्व पार्क- यह जगह नेचर लवर्स और वन्यजीवों को देखने के लिए एक बेहतरीन जगह है. मां शारदा मंदिर, मदन महल- आप 1 जनवरी 2026 को मदन महल स्थित मां शारदा मंदिर भी जा सकते हैं.