Christmas 2025 Cupcake Design: क्रिसमस पर बच्चों और बड़ों के लिए घर पर ही बनाएं कपकेक, देखें यूनिक डिजाइन
Vistaar News Desk
कपकेक
क्रिसमस के समय लोग अपने घरों में कप केक बनाते हैं और उन्हें परिवार, दोस्तों और पड़ोसियों के साथ बांटते हैं.क्रिसमस के त्योहार पर कपकेक बांटने की परंपरा आपसी प्रेम और खुशी को बढ़ाती है. ये बच्चों और बड़ों सभी के चेहरों पर मुस्कान लाते हैं.कपकेक को अक्सर लाल, हरे और सफेद रंग की क्रीम से सजाया जाता है. तो आइए कुछ कपकेक डिजाइन देखते है जो आप आपने घर पर बना सकते हैं.क्रिसमस पर आप आसानी से अपने घर पर ही चॉकलेट कपकेक बना सकते हैं. इसकी मिठास और चॉकलेट का स्वाद मन को खुश कर देता है.कप केक में वनीला आइसिंग कमाल लगती है. आप क्रिसमस पर बच्चों के लिए कपकेक को ऐसे सजा सकते हैं. उन्हें ये खूब पसंद आते हैं. क्रिसमस पर ग्रीन वेलवेट कपकेक सबसे ज्यादा डिमांड में रहता है. आप भी भी घर पर इसे आसानी से बना सकते हैं. ये बच्चों को खूब पसंद आते हैं.किसी भी कार्यक्रम में रेड वेलवेट वाला कपकेक देखने में बहुत सुंदर लगता है. वहीं आपकी क्रिसमस पार्टी में भी ये खूब जचेगा.कपकेक का ये यूनिक डिजाइन आपकी शानदार पार्टी के लिए बेस्ट है. इसे आप स्ट्रॉबेरी या डोनट के साथ सजा सकते हैं.