लहरों का मजा लेने गोवा नहीं… पहुंचे इन जगहों पर, जानें भारत के टॉप 10 बीच डेस्टीनेशन के नाम
रुचि तिवारी
भारत के टॉप 10 बीच
ओडिशा के पुरी जिला स्थित गोल्डन बीच. यहां हर साल पुरी बीच फेस्टिवल भी होता है. यहां का साफ पानी आपको खुश कर देगा. साथ ही आप भगवान जग्न्नाथ के दर्शन भी कर सकते हैं.गुजरात के द्वारका से करीब 12 KM दूर शिवराजपुर बीच भी जाने की प्लानिंग कर सकते हैं. यहां बीच पर आपको डॉल्फिन्स और खूबसूरत पक्षी भी दिख जाएंगे.अंडमान और निकोबार द्वीप समूह भी बीच लवर्स के लिए बेस्ट है. यहां राधानगर बीच सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है.पुड्डुचेरी का ईडन बीच भी बेहद खूबसूरत है. यहां कई नारियल के पेड़ भी हैं. यह बीच द आर्ट एंड क्राफ्ट विलेज और द पैराडाइस बीच के बीच में है.लहरों के साथ-साथ हरियाली का भी लुत्फ उठाना है तो आंध्र प्रदेश के रुशिकोंदा बीच जाइए. यह विशाखापत्तनम से लगभग 8 KM की दूरी पर है. कर्नाटक का पदुबिद्री बीच उडुपी जिले में स्थित है. यहां आप शांति के साथ लहरों का मजा ले सकते हैं. साथ ही खूबसूरत सनसेट का आनंद भी ले सकते हैं. तमिलनाडु का कोवलम बीच चेन्नई से 40KM दूर है. इसे कोवलॉन्ग बीच भी कहा जाता है.केरल का कप्पड़ बीच कोझीकोड शहर से लगभग 16 KM दूर है. माना जाता है कि1498 में वास्को-डा-गामा के नेतृत्व में 170 पुरुषों ने पहली बार इस तट पर केरल में कदम रखा था.केंद्र शासित प्रदेश दीव का घोघला बीच साल भर साफ रहता है. एडवेंचर लवर्स के लिए यह बेस्ट प्लेस है. कर्नाटक का कसर्कोड बीच सफेद रेत से ढंका हुआ है, जो इसकी खूबसूरती को और बढ़ा देता है.