फरवरी में घूमने के लिए बना रहे हैं प्लान, ये चार जगहें हैं सबसे बेस्ट, कम बजट में आएगा फुल मजा
शिवेंद्र कुशवाहा
फरवरी में घूमने के लिए 4 बेस्ट जगहें
देश में घूमने के लिए वैसे तो कई स्थान हैं, लेकिन इन स्थानों में घूमने का मजा ही अलग है.फरवरी के महीने में सारे कामों को छोड़कर एक बार जयपुर घूमने के लिए जरूर जाएं. क्योंकि पिंक सिटी में इस महीने कम धूप लगती है और ठंडी हवाएं सुकून देती हैं.जयपुर में कई ऐसे मनभावन स्थान हैं जहां आप पैदल चलकर ही आनंद ले सकते हैं. साथ ही यहां किफायती हॉस्टल, हेरिटेज गेस्टहाउस और सस्ता-स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड मिलता है, जिसकी कीमत कई बार म्यूजियम टिकट से भी कम होती है. जयपुर के आमेर किला, सिटी पैलेस, हवा महल, जंतर-मंतर, नाहरगढ़ किला घूमने के लिए बेस्ट हैं.वहीं अगर आप शांति और सुकून भरी जगहों की तलाश में हैं, तो हिमाचल प्रदेश का ‘मैक्लोडगंज’ सबसे बेस्ट ऑप्शन है.यह कांगड़ा जिले में धर्मशाला के पास स्थित एक खूबसूरत हिल स्टेशन है.फरवरी के समय यहां लोगों की कम भीड़ रहती है, जिससे आपको सुकून मिलेगा और आप अपनी मन पसंद स्थानों तक घूम सकते हैंअगर आपके पास कम बजट है और आप इतने में ही ट्रिप का मजा लेना चाहते हैं तो, आप धार्मिक नगरी वाराणसी जा सकते हैं.गंगा नदी के किनारे में बसा है यह शहर दुनिया के सबसे पुराने बसे शहरों में से एक है. यह हिंदू, बौद्ध और जैन धर्मों का एक महत्वपूर्ण आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक केंद्र है.फरवरी के महीने में आप अपने परिवार के साथ पड्डुचेरी घूमने के लिए जा सकते हैं. यहां आपको बहुत ही कम दामों में घूमने के लिए सइकिल और गेस्ट्हाउस मिल जाएंगे.इसके अलावा, शांति और सुकून के लिए आप रॉक बीच के किनारे बैठकर समुद्र की लहरों को निहार कर अनांद ले सकते हैं.