मध्य प्रदेश के इस जिले में हैं सबसे कम पढ़े-लिखे लोग, साक्षरता दर मात्र 36.10
Vistaar News Desk
अलीराजपुर: भारत का सबसे कम साक्षरता वाला जिला (सांकेतिक तस्वीर)
आध्र प्रदेश भारत के सबसे कम साक्षरता वाले राज्यों में आता है. लेकिन जिले की बात करें तो वह आंध्र का नहीं बल्कि दूसरे राज्य का जिला है.
इस जिले के 71 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा के अंदर आते हैं. भारत में सबसे कम साक्षरता दर वाला जिला मध्य प्रदेश में मौजूद है और यहां सबसे ज्यादा आदिवासी समुदाय के लोग रहते हैं.
अलीराजपुर के कई गांवों में स्कूलों की कमी और बुनियादी सुविधाओं की कमी है. जिससे बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में मुश्किलें आती हैं. 2011 के जनगणना के अनुसार अलीराजपुर में सबसे कम पढ़े लिखे लोग रहते हैं और इसकी औसत साक्षरता दर मात्र 36.10 प्रतिशत है. भारत का दूसरा सबसे कम शिक्षित जिला छत्तीसगढ़ का बीजापुर है. वहीं तीसरे स्थान पर दंतेवाड़ा जिला है, जबकि मध्य प्रदेश का झबुआ जिला चौथे स्थान पर है.
2011 की जनगणना रिपोर्ट बताती है कि यहां के पुरुषों की साक्षरता दर 51.92 प्रतिशत है, जबकि महिलाओं की साक्षरता दर 35.54 प्रतिशत है. जानकारी के अनुसार यहां के लोग आधुनिक खेती और रोजगार के नए साधनों से दूर हैं. यहां सड़क, पानी और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं. बता दें कि 17 मई 2008 को मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले से अलग होकर अलीराजपुर एक नया जिला बना था.