भारत के 10 सबसे अमीर राज्यों में MP की कौन-सी है रैंक, देखें लिस्ट
रुचि तिवारी
देश के अमीर राज्य
भारत के सबसे अमीर राज्यों में पहले नंबर पर महाराष्ट्र है, जिसका राष्ट्रीय GDP में कुल 13.30% हिस्सा है. दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है, जिसका राष्ट्रीय GDP में कुल 8.90% हिस्सा है. तीसरे नंबर पर कर्नाटक है, जिसका राष्ट्रीय GDP में कुल 8.20% हिस्सा है. इस लिस्ट में चौथे नंबर पर गुजरात है. इस राज्य की राष्ट्रीय GDP में कुल 8.10% हिस्सेदारी है. देश के अमीर राज्यों में पांचवे नंबर पर उत्तर प्रदेश है. इसका राष्ट्रीय GDP में कुल 8.40% हिस्सा है, लेकिन अनुमानित GSDP बाकी राज्यों के मुकाबले कम है.पश्चिम बंगाल 6वें नंबर पर है, जिसका राष्ट्रीय GDP में कुल 5.60% हिस्सा है. सातवें नंबर पर राजस्थान है, जिसका राष्ट्रीय GDP में कुल 5% हिस्सा है. इस लिस्ट में 8वें नंबर पर तेलंगाना है, जिसका राष्ट्रीय GDP में कुल 4.90% हिस्सा है. आंध्र प्रदेश 9वें नंबर पर है, जिसका राष्ट्रीय GDP में कुल 4.70% हिस्सा है. वहीं, मध्य प्रदेश देश के टॉप-10 राज्यों में दसवें नंबर पर है. राष्ट्रीय GDP में MP की कुल 4.50% हिस्सेदारी है.