भारत के 10 सबसे अमीर राज्यों में MP की कौन-सी है रैंक, देखें लिस्ट
Madhya Pradesh: GDP ग्रोथ के आधार पर भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. इसमें देश के सभी 28 राज्य,आठ केंद्र शासित प्रदेश और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र भी योगदान देते हैं. जानते हैं कि साल 2025 में GSDP के हिसाब से भारत के 10 सबसे अमीर राज्य कौन से हैं और इसमें मध्य प्रदेश की क्या रैंक है.
Written By
रुचि तिवारी
|
Last Updated: Sep 14, 2025 03:59 PM IST
भारत के सबसे अमीर राज्यों में पहले नंबर पर महाराष्ट्र है, जिसका राष्ट्रीय GDP में कुल 13.30% हिस्सा है.
दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है, जिसका राष्ट्रीय GDP में कुल 8.90% हिस्सा है.
तीसरे नंबर पर कर्नाटक है, जिसका राष्ट्रीय GDP में कुल 8.20% हिस्सा है.
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर गुजरात है. इस राज्य की राष्ट्रीय GDP में कुल 8.10% हिस्सेदारी है.
देश के अमीर राज्यों में पांचवे नंबर पर उत्तर प्रदेश है. इसका राष्ट्रीय GDP में कुल 8.40% हिस्सा है, लेकिन अनुमानित GSDP बाकी राज्यों के मुकाबले कम है.
पश्चिम बंगाल 6वें नंबर पर है, जिसका राष्ट्रीय GDP में कुल 5.60% हिस्सा है.
सातवें नंबर पर राजस्थान है, जिसका राष्ट्रीय GDP में कुल 5% हिस्सा है.
इस लिस्ट में 8वें नंबर पर तेलंगाना है, जिसका राष्ट्रीय GDP में कुल 4.90% हिस्सा है.
आंध्र प्रदेश 9वें नंबर पर है, जिसका राष्ट्रीय GDP में कुल 4.70% हिस्सा है.
वहीं, मध्य प्रदेश देश के टॉप-10 राज्यों में दसवें नंबर पर है. राष्ट्रीय GDP में MP की कुल 4.50% हिस्सेदारी है.