12वीं तक पढ़ाई, ड्रोन बनाने की कंपनी में काम…कैसे एक-दूसरे के संपर्क में आए अर्चना और सारांश?
रुचि तिवारी
अर्चना और सारांश संपर्क मेें कैसे आए?
13 दिनों से लापता अर्चना तिवारी ने गायब होने से पहले सारांश नाम के युवक से संपर्क किया था. सारांश ने ही अर्चना को नेपाल जाने के लिए कहा था. कटनी की रहने वाली अर्चना तिवारी 7 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के लिए इंदौर से कटनी के लिए रवाना हुई थी. 29 साल की अर्चना इंदौर में रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही थी. वह पेशे से वकील भी थी. अर्चना नर्मदा एक्स्प्रेस से रवाना हुई थी, लेकिन भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से अचानक गायब हो गई थी. अर्चना ने गायब होने से पहले शाजापुर जिले के शुजालपुर के रहने वाले सारांश से नए मोबाइल से संपर्क किया था. सारांश की उम्र 24 साल है और वह 12वीं पास है. सारांश काफी समय से इंदौर में रह रहा था और एग्रीकल्चर ड्रोन बनाने की कंपनी में काम करता था. पुलिस प्रेस कॉन्फ्रनेंस के दौरान रेलवे SP राहुल लोढ़ा ने बताया कि सारांश से अर्चना की मुलाकात इंदौर में ट्रेन यात्रा के दौरान हुई थी. दोनों की दोस्ती यहीं से शुरू हुई.कुछ दिन पहले हरदा में बैठकर अर्चना और उसके करीबी दोस्तों ने गायब होने का पूरा प्लान तैयार किया था.