12वीं तक पढ़ाई, ड्रोन बनाने की कंपनी में काम…कैसे एक-दूसरे के संपर्क में आए अर्चना और सारांश?
Missing Archana Tiwari Case Update: लापता अर्चना तिवारी 13 दिनों बाद नेपाल के काडमांडू से मिल गई है. गायब होने से पहले अर्चना ने इंदौर में ही दूसरा फोन खरीदा था. उसने शाजापुर जिले के रहने वाले सारांश से संपर्क भी किया था और उसी के कहने पर नेपाल गई थी. जानें कौन हैं सारांश और कैसे वह अर्चना से मिला-
Written By
रुचि तिवारी
|
Last Updated: Aug 20, 2025 03:47 PM IST
13 दिनों से लापता अर्चना तिवारी ने गायब होने से पहले सारांश नाम के युवक से संपर्क किया था. सारांश ने ही अर्चना को नेपाल जाने के लिए कहा था.
29 साल की अर्चना इंदौर में रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही थी. वह पेशे से वकील भी थी.
अर्चना नर्मदा एक्स्प्रेस से रवाना हुई थी, लेकिन भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से अचानक गायब हो गई थी.
अर्चना ने गायब होने से पहले शाजापुर जिले के शुजालपुर के रहने वाले सारांश से नए मोबाइल से संपर्क किया था.
सारांश की उम्र 24 साल है और वह 12वीं पास है. सारांश काफी समय से इंदौर में रह रहा था और एग्रीकल्चर ड्रोन बनाने की कंपनी में काम करता था.
पुलिस प्रेस कॉन्फ्रनेंस के दौरान रेलवे SP राहुल लोढ़ा ने बताया कि सारांश से अर्चना की मुलाकात इंदौर में ट्रेन यात्रा के दौरान हुई थी. दोनों की दोस्ती यहीं से शुरू हुई.
कुछ दिन पहले हरदा में बैठकर अर्चना और उसके करीबी दोस्तों ने गायब होने का पूरा प्लान तैयार किया था.