Photos: स्लीपर, मेट्रो, AC… अब MP की 148 एकड़ जमीन में बनेंगे अत्याधुनिक रेल कोच, जानें खासियत और फायदे
रुचि तिवारी
ब्रह्म रेल कोच फैक्ट्री का भूमिपूजन
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रायसेन जिले के उमरिया के दशहरा मैदान में ग्रीनफील्ड रेल कोच निर्माण केंद्र ‘ब्रह्म रेल कोच फैक्ट्री’ का भूमिपूजन किया.यह फैक्ट्री 148 एकड़ में बनेगी. यहां अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों पर आधारित रेस कोच बनाए जाएंगे. इस फैक्ट्री में AC कोच, स्लीपर कोच, वंदे भारत कोच, मेट्रो कोच आदि बनाए जाएंगे. शुरुआत में 125 से 200 कोच प्रतिवर्ष बनेंगे. रायसेन की इस फैक्ट्री में ट्रेन के स्लीपर कोच, AC क्लास के सभी 1st, 2nd और 3rd टियर के कोच, मेट्रो कोच, पार्सल और पेंट्री कोच बनेंगे. इस फैक्ट्री में सोलर एनर्जी सिस्टम से बिजली उपयोग की जाएगी. इसके अलावा भी कई प्रकृति के प्रति जिम्मेदार कदम उठाए जाएंगे. यहां बनने वाले हर कोच में यात्रियों की सुरक्षा प्राथमिकता होगी. ऐसे में इमरजेंसी निकास, इमरजेंसी सामाग्री आदि रहोंगी.तस्वीर के जरिए जानिए रेल कोच की दिलचस्प बातें.1800 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस फैक्ट्री के जरिए 5 हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिलेगा.