Photos: स्लीपर, मेट्रो, AC… अब MP की 148 एकड़ जमीन में बनेंगे अत्याधुनिक रेल कोच, जानें खासियत और फायदे
Photos: न सिर्फ देश बल्कि अब विदेशों की ट्रेन के कोच भी मध्य प्रदेश में बनेंगे. केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने 10 अगस्त को MP के रायसेन जिले में 1800 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले BEML ब्रह्म रेल कोच फैक्ट्री का भूमिपूजन किया. यहां न सिर्फ स्लीपर, मेट्रो, AC कोच बनेंगे इनका परीक्षण भी होगा. इतना ही नहीं 5000 से ज्यादा युवाओं को रोजगार भी मिलेगा. जानें इस फैक्ट्री की खासियत और फायदे-
Written By
रुचि तिवारी
|
Last Updated: Aug 10, 2025 02:13 PM IST
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रायसेन जिले के उमरिया के दशहरा मैदान में ग्रीनफील्ड रेल कोच निर्माण केंद्र 'ब्रह्म रेल कोच फैक्ट्री' का भूमिपूजन किया.
यह फैक्ट्री 148 एकड़ में बनेगी. यहां अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों पर आधारित रेस कोच बनाए जाएंगे.
इस फैक्ट्री में AC कोच, स्लीपर कोच, वंदे भारत कोच, मेट्रो कोच आदि बनाए जाएंगे. शुरुआत में 125 से 200 कोच प्रतिवर्ष बनेंगे.
रायसेन की इस फैक्ट्री में ट्रेन के स्लीपर कोच, AC क्लास के सभी 1st, 2nd और 3rd टियर के कोच, मेट्रो कोच, पार्सल और पेंट्री कोच बनेंगे.
इस फैक्ट्री में सोलर एनर्जी सिस्टम से बिजली उपयोग की जाएगी. इसके अलावा भी कई प्रकृति के प्रति जिम्मेदार कदम उठाए जाएंगे.
यहां बनने वाले हर कोच में यात्रियों की सुरक्षा प्राथमिकता होगी. ऐसे में इमरजेंसी निकास, इमरजेंसी सामाग्री आदि रहोंगी.
तस्वीर के जरिए जानिए रेल कोच की दिलचस्प बातें.
1800 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस फैक्ट्री के जरिए 5 हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिलेगा.