इस iPhone पर मिल रही है 25,000 तक की छूट, तुरंत करें बुक
किशन डंडौतिया
iphone 16 Plus Discount
आईफोन 16 प्लस पर इस समय लगभग 25,000 रुपये तक की बड़ी छूट मिल रही है.आईफोन 16 प्लस में यूजर्स को कई दमदार फीचर्स मिलते हैं, जो इस फोन को लॉन्च के साल भर बाद भी एक बेहतर ऑप्शन बनाता है. इसमें 6.7 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है. इसके साथ ऐप्पल का A18 चिपसेट मिलता है, जो बेहतर परफॉर्मेंस और AI फीचर्स सपोर्ट करता है.इसका डिज़ाइन एल्युमिनियम फ्रेम और IP68 वॉटर–डस्ट रेजिस्टेंस के साथ आता है. जो इसे पानी में इस्तेमाल करने आजादी देता है.रियर में 48MP + 12MP का डुअल कैमरा सेटअप और फ्रंट में 12MP कैमरा दिया गया है. बैटरी 27 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक देने का दावा करती है.आईफोन 16 प्लस की लॉन्च के समय शुरुआती कीमत 89,900 रुपये थी. लेकिन इस सेल में मोटा डिस्काउंट मिल रहा है. आईफोन 16 प्लस पर रिलायंस डिजिटल पर अभी 68,990 रुपये में मिल रहा है. IDFC Bank EMI पर 4,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलकर कीमत 64,990 रुपये हो जाती है. पुराने फोन को एक्सचेंज करके ग्राहक और भी छूट प्राप्त कर सकते हैं.