कम बजट में स्नोफॉल का मजा, बर्फबारी के लिए ये हैं भारत की टॉप 5 जगहें
रुचि तिवारी
भारत में बर्फबारीा
क्या आप भी कम बजट में बर्फबारी का मजा लेना चाहते हैं? सर्दियों में स्नोफॉल का लुत्फ उठाने के लिए आप भारत की कई जगहों पर जा सकते हैं.इन जगहों पर आप फैमिली और दोस्तों के साथ जाकर सर्दियों और बर्फबारी का लुत्फ उठा सकते हैं.जम्मू-कश्मीर का गुलमर्ग बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए भारतीयों की पहली पसंद है. शिमला (हिमाचल प्रदेश) के पास शानदार हिल स्टेशन कुफरी में भी स्नोफॉल का मजा लिया जा सकता है.सफेद चादर ओढ़े हिमाचल प्रदेश का खूबसूरत मनाली भारतीयों की सर्दियों के लिए सबसे पसंदीदा जगह है.उत्तराखंड का शांत हिल स्टेशन औली भी बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए अच्छी जगह है. अरुणाचल प्रदेश के तवांग में बर्फीली झीलें और घाटियां हैं. यहां की सैर आपकी यादगार सैर हो सकती है.