Karwa Chauth 2025: करवा चौथ के दिन ही खुलता है उज्जैन का यह अनोखा मंदिर, तीन स्वरूपों में मां देती हैं दर्शन
रुचि तिवारी
उज्जैन का चौथ मंदिर
उज्जैन जिला स्थित ‘चौथ माता’ मंदिर हर साल सिर्फ करवा चौथ के मौके पर खुलता है.इस मंदिर में देवी पार्वती के साथ उनकी बहुएं रीद्धि, सिद्धि अपने भाई लाभ, शुभ और बहन संतोषी माता के साथ विराजमान हैं.नागदा बायपास मार्ग पर शिप्रा नदी के किनारे जीवन खेड़ी क्षेत्र स्थित इस मंदिर में देवी पार्वती विराजमान हैं.यहां मां पार्वती के साथ ही उनकी बहुएं रिद्धि, सिद्धि अपने भाई लाभ, शुभ और बहन संतोषी माता के साथ विराजमान हैं.करवा चौथ के मौके पर सुबह से इस मंदिर में सुहागिनें माता का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचती हैं.यहां माता पार्वती अपने भक्तों को अपने 3 स्वरूपों के दर्शन देती हैंयहां महिलाओं को प्रसाद के रूप में मां कामाख्या का सिंदूर, नेपाल का रुद्राक्ष, गर्भग्रह का सिक्का, माता रानी का तांत्रिक कपड़ा मिलता है. हर साल यहां बड़ी संख्या में महिलाएं माता का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचती हैं.