Karwa Chauth 2025: करवा चौथ के दिन ही खुलता है उज्जैन का यह अनोखा मंदिर, तीन स्वरूपों में मां देती हैं दर्शन
Ujjain Karwa Chauth Temple: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में एक ऐसा अनोखा मंदिर है, जो साल में सिर्फ एक बार करवा चौथ के मौके पर खुलता है. मंदिर का नाम 'चौथ माता' मंदिर है, जो शिप्रा नदी के किनारे स्थित है. नागदा बायपास मार्ग पर शिप्रा नदी के किनारे जीवन खेड़ी क्षेत्र में स्थित इस मंदिर में सुहागिनों को 'खास' प्रसाद भी मिलता है. हर साल जब यह मंदिर खुलता है तो बड़ी संख्या में सुहागिनें माता का आशीर्वाद लेने यहां पहुंचती हैं.
Written By
रुचि तिवारी
|
Last Updated: Oct 10, 2025 04:13 PM IST
उज्जैन जिला स्थित 'चौथ माता' मंदिर हर साल सिर्फ करवा चौथ के मौके पर खुलता है.
इस मंदिर में देवी पार्वती के साथ उनकी बहुएं रीद्धि, सिद्धि अपने भाई लाभ, शुभ और बहन संतोषी माता के साथ विराजमान हैं.
नागदा बायपास मार्ग पर शिप्रा नदी के किनारे जीवन खेड़ी क्षेत्र स्थित इस मंदिर में देवी पार्वती विराजमान हैं.
यहां मां पार्वती के साथ ही उनकी बहुएं रिद्धि, सिद्धि अपने भाई लाभ, शुभ और बहन संतोषी माता के साथ विराजमान हैं.
करवा चौथ के मौके पर सुबह से इस मंदिर में सुहागिनें माता का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचती हैं.
यहां माता पार्वती अपने भक्तों को अपने 3 स्वरूपों के दर्शन देती हैं
यहां महिलाओं को प्रसाद के रूप में मां कामाख्या का सिंदूर, नेपाल का रुद्राक्ष, गर्भग्रह का सिक्का, माता रानी का तांत्रिक कपड़ा मिलता है.
हर साल यहां बड़ी संख्या में महिलाएं माता का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचती हैं.