Baal Aadhaar: 7 साल से पहले निपटा लें बच्चों के आधार से जुड़ा ये काम, वरना हो जाएगा बंद, जानिए पूरा प्रोसेस
Vistaar News Desk
बाल आधार कार्ड
0–5 साल में जारी होने वाला नीला आधार केवल फोटो और विवरण पर आधारित होता है. इसकी पहचान को मान्य रखने के लिए 5–7 साल की उम्र में बायोमेट्रिक अपडेट अनिवार्य है. बायोमेट्रिक अपडेट कराने के लिए माता-पिता अपने नज़दीकी Aadhaar Seva Kendra या अधिकृत केंद्र पर जा सकते हैं. यह प्रक्रिया सरल और तेज है, और 5–7 साल के बच्चों के लिए फ्री उपलब्ध है.UIDAI ने स्कूलों में विशेष कैंप आयोजित करने की तैयारी की है ताकि अधिक संख्या में बच्चों का अपडेट समय पर हो सके. साथ ही, UDISE प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग और SMS के माध्यम से अभिभावकों को समय-समय पर याद दिलाई जा सके. आधार निष्क्रिय हो जाने से बच्चे को स्कूल प्रवेश, छात्रवृत्ति, एंट्रेंस परीक्षा और DBT जैसी सरकारी सुविधाओं में बाधा हो सकती है. बच्चे की बायोमेट्रिक जानकारी (फिंगरप्रिंट,फोटो) 5 से 7 साल की उम्र में निःशुल्क अपडेट की जा सकती है. यदि इस अवधि में यह नहीं कराई गई, तो बाद में ₹100 शुल्क देना पड़ेगा.अपडेट के लिए बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र, स्कूल ID या अन्य मान्य पहचान पत्र, और माता-पिता का Aadhaar कार्ड अनिवार्य है. UIDAI की गाइडलाइन्स के अनुसार, 15 साल की उम्र पर फिर से बायोमेट्रिक अपडेट कराना होता है, जो फ्री होता है.