Vistaar NEWS

Weekend Vrat Tyohar 2026: इस साल संडे को दिवाली! जानिए 2026 में शनिवार-रविवार को आने वाले 10 बड़े त्योहार

Diwali 2026

दिवाली 2026

Weekend Vrat Tyohar 2026: साल में जब कोई बड़ा पर्व शनिवार या रविवार को आता है तो उसका उत्साह अपने आप दोगुना हो जाता है. छुट्टी का दिन होने से लोग बिना किसी कामकाजी दबाव के पूरे मन से पूजा-पाठ, मेल-मिलाप और खरीदारी कर पाते हैं. यही वजह है कि वीकेंड पर पड़ने वाले त्योहार बाजारों से लेकर घरों तक खास रौनक ले आते हैं. साल 2026 भी ऐसा ही रहने वाला है क्योंकि इसमें कई प्रमुख व्रत और पर्व वीकेंड पर आएंगे, जिससे लोगों को उन्हें पूरी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाने का अवसर मिलेगा.

मौनी अमावस्‍या

देवशयनी एकादशी

हरियाली तीज

दही हांडी उत्सव

पितृपक्ष की शुरूआत

शारदीय नवरात्री

अहोई अष्‍टमी

दीपावली पर्व

देवउठनी एकादशी

इस तरह साल 2026 में कई बड़े पर्व वीकेंड पर आने से लोगों को परिवार के साथ त्योहारों का आनंद लेने, पूजा-पाठ करने और उत्सवों की रौनक में पूरी तरह डूबने का भरपूर मौका मिलेगा.

ये भी पढे़ं- Adhik Maas 2026: इस बार 12 नहीं 13 महीनों का होगा हिंदू नववर्ष 2083, जानिए इसके पीछे का धार्मिक महत्व

(डिस्क्लेमर: यह खबर धार्मिक मान्यताओं, ज्योतिष शास्त्र और पंचांग आधारित जानकारी पर लिखी गई है. इसका उद्देश्य केवल सामान्य जानकारी देना है. विस्तार न्यूज किसी भी ज्योतिषीय दावे की पुष्टि नहीं करता है.)

Exit mobile version