Weekend Vrat Tyohar 2026: इस साल संडे को दिवाली! जानिए 2026 में शनिवार-रविवार को आने वाले 10 बड़े त्योहार

Weekend Vrat Tyohar 2026: साल 2026 भी ऐसा ही रहने वाला है क्योंकि इसमें कई प्रमुख व्रत और पर्व सप्ताहांत पर आएंगे, जिससे लोगों को उन्हें पूरी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाने का अवसर मिलेगा.
Diwali 2026

दिवाली 2026

Weekend Vrat Tyohar 2026: साल में जब कोई बड़ा पर्व शनिवार या रविवार को आता है तो उसका उत्साह अपने आप दोगुना हो जाता है. छुट्टी का दिन होने से लोग बिना किसी कामकाजी दबाव के पूरे मन से पूजा-पाठ, मेल-मिलाप और खरीदारी कर पाते हैं. यही वजह है कि वीकेंड पर पड़ने वाले त्योहार बाजारों से लेकर घरों तक खास रौनक ले आते हैं. साल 2026 भी ऐसा ही रहने वाला है क्योंकि इसमें कई प्रमुख व्रत और पर्व वीकेंड पर आएंगे, जिससे लोगों को उन्हें पूरी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाने का अवसर मिलेगा.

मौनी अमावस्‍या

  • साल की शुरुआत ही रविवार, 18 जनवरी को पड़ने वाली मौनी अमावस्या से होगी, जिसे स्नान, दान और आत्मसंयम का विशेष दिन माना जाता है.

देवशयनी एकादशी

  • 25 जुलाई, शनिवार को देवशयनी एकादशी आएगी, जब भगवान विष्णु योगनिद्रा में प्रवेश करते हैं और चार महीने तक मांगलिक कार्य स्थगित रहते हैं.

हरियाली तीज

  • सावन महीने का प्रमुख पर्व हरियाली तीज 15 अगस्त को शनिवार के दिन मनाया जाएगा, जिसमें महिलाएं व्रत रखकर दांपत्य जीवन की खुशहाली की कामना करती हैं.

दही हांडी उत्सव

  • सितंबर का पहला वीकेंड भी खास रहेगा क्योंकि 5 सितंबर को शनिवार के दिन दही हांडी का उत्सव मनाया जाएगा, जो भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं से जुड़ा हुआ है.

पितृपक्ष की शुरूआत

  • 26 सितंबर, शनिवार से पितृपक्ष की शुरुआत मानी जाएगी, जो 10 अक्टूबर तक चलेगा और इस दौरान पितरों के लिए श्राद्ध व तर्पण किए जाएंगे.

शारदीय नवरात्री

  • अक्टूबर में रविवार, 11 तारीख से शारदीय नवरात्र आरंभ होंगे, जिनमें नौ दिनों तक देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना की जाती है.

अहोई अष्‍टमी

  • नवंबर भी आस्था और त्योहारों से भरा रहेगा. 1 नवंबर को रविवार के दिन अहोई अष्टमी का व्रत रखा जाएगा, जिसे माताएं अपने बच्चों की लंबी उम्र के लिए करती हैं.

दीपावली पर्व

  • 7 नवंबर को शनिवार को छोटी दिवाली यानी नरक चतुर्दशी और 8 नवंबर को रविवार को दीपावली मनाई जाएगी, जब लक्ष्मी-गणेश की पूजा के साथ घर-घर दीपों की रोशनी छा जाएगी.

देवउठनी एकादशी

  • महीने के अंत में 21 नवंबर, शनिवार को देवउठनी एकादशी पड़ेगी, जिसके साथ ही चातुर्मास समाप्त होकर विवाह और अन्य शुभ कार्यों का सिलसिला फिर शुरू होगा.

इस तरह साल 2026 में कई बड़े पर्व वीकेंड पर आने से लोगों को परिवार के साथ त्योहारों का आनंद लेने, पूजा-पाठ करने और उत्सवों की रौनक में पूरी तरह डूबने का भरपूर मौका मिलेगा.

ये भी पढे़ं- Adhik Maas 2026: इस बार 12 नहीं 13 महीनों का होगा हिंदू नववर्ष 2083, जानिए इसके पीछे का धार्मिक महत्व

(डिस्क्लेमर: यह खबर धार्मिक मान्यताओं, ज्योतिष शास्त्र और पंचांग आधारित जानकारी पर लिखी गई है. इसका उद्देश्य केवल सामान्य जानकारी देना है. विस्तार न्यूज किसी भी ज्योतिषीय दावे की पुष्टि नहीं करता है.)

ज़रूर पढ़ें