Vistaar NEWS

MP News: महाकाल मंदिर में अद्भुत नजारा, सैकड़ों पक्षियों का झुंड लगाता है मंदिर के शिखर की परिक्रमा

मंदिर के इर्द गिर्द मंडराता पक्षियो का झुंड

महाकालेश्वर

MP News: बाबा महाकाल की महिमा अनंत हैं. बाबा की महिमा ऐसी है कि दूर-दूर से लोग तो पहुंचते ही हैं. साथ ही दरबार में परिंदे भी अपनी हाजिरी लगाते हैं. हर रोज शाम आरती के वक्त ये परिंदे मंदिर के शिखर की परिक्रमा करते हैं.

शिखर की लगाते हैं परिक्रमा

बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में दर्शन के लिए साल भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. भक्त महाकाल के दरबार में अर्जी लगाते हैं. लेकिन महाकाल के भक्त केवल हम इंसान ही नहीं. बेजुबान परिंदे भी हैं. हर रोज शाम होते ही सैकड़ों पक्षी मंदिर के शिखर पर अपना डेरा डाल लेते हैं और आरती की आवाज सुनकर पक्षियो का झुंड मंदिर के इर्द गिर्द मंडराने लगता है. आसमान में कलाबाजियां करते हुए परिंदे महाकाल के दरबार में अपना सिर झुकाते हैं.

कई सालों से लगा रहे हैं परिक्रमा

वहीं श्रद्धालुओं की मानें तो जैसे ही आरती का समय होता है, पक्षियों का झुंड आरती में शामिल होते हुए बाबा महाकाल के शिखर की परिक्रमा लगाना शुरू कर देता है. इतना ही नहीं आरती के वक्त पक्षियों के चह-चहाने की आवाज भी नहीं आती है. आरती के बाद पंछी पेड़ पर रहते हैं और सुबह होते ही चले जाते हैं.

ये भी पढ़ें: MP News: इंदौर में आज से शुरू हो रही गिद्धों की गिनती, 6 से ज्यादा स्थान किए गए चिन्हित

बाबा महाकाल है पृथ्वी के राजा

महाकाल मंदिर के पंडित का कहना है कि महाकालेश्वर पृथ्वी लोक के राजा हैं. सभी ज्योतिर्लिंगों में से एकमात्र ऐसे ज्योतिर्लिंग है जिनकी प्रतिष्ठा पूरी पृथ्वी के राजा के रूप में की जाती है. जिस प्रकार बाबा के भक्त दूर-दूर से दर्शन के लिए आते हैं, उसी तरह पक्षी भी संध्या आरती के समय झुंड में बाबा की आरती के समय शिखर की परिक्रमा करते हैं.

हैरत में पड़ जाते हैं लोग

आरती के वक्त आसमान में कलाबाजी करते हुए परिंदों को देखकर लोग भी हैरत में पड़ जाते हैं. रोजाना सैकड़ों पक्षी उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर की परिक्रमा करते हैं और रोज यही नाजारा रहता है. सैंकड़ों पक्षी बाबा महाकाल के शिखर के चारों तरफ परिक्रमा लगाते है. साथ ही मग्न होकर बाबा महाकाल की आरती सुनते हैं.

Exit mobile version