Vistaar NEWS

MP News: खड़ी पहाड़ी पर विराजित हैं भोलेनाथ के नंदी, जिंदगी की परवाह किए बिना दर्शन करने जाते हैं हजारों भक्त

नंदी मंदिर

MP News: सतपुड़ा के घने जंगलों के बीच एक जगह है नंदिगढ़. यहां के तामिया में भोलेनाथ के वाहक नंदी का एक मंदिर है. पहाड़ की चोटी पर बने इस मंदिर में दर्शन करना काफी खतरनाक है, लेकिन मान्यता है कि चौरागढ़ महादेव के दर्शन के पूर्व यहां के दर्शन जरूरी है तभी मनोकामना पूर्ण होती हैं. हां यहां सफर खतरनाक है. पहाड़ पर सीढ़ियों की मदद से चढ़ना और उतरना होता है, जो बेहद जोखिम भरा होता है. लेकिन भक्त अपने भोलेनाथ को मनाने ये खतरा आराम से पार कर दर्शन करते हैं. हर साल यहां मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, होशंगाबाद, पिपरिया, सिवनी और छिंदवाड़ा के लोग आते हैं. कहा जाता है कि नंदिगढ़ के इस पहाड़ी को दूर से देखने पर लगता है कि भगवान भोलेनाथ की सवारी नंदी यहां साक्षात बैठे हैं.

https://twitter.com/VistaarNews/status/1766161330824724961

Exit mobile version