IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में अबतक 35 मुकाबले खेले जा चुके हैं. शनिवार को पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मैच खेला गया. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले को एसआरएच ने 67 रनों से अपने नाम कर लिया है. साथ ही इस सीजन में तीसरी बार 250 रनों का आंकड़ा पार करके दिखाया.
𝗔 𝘂𝗻𝗶𝗾𝘂𝗲 𝗺𝗶𝗹𝗲𝘀𝘁𝗼𝗻𝗲 𝗮𝗰𝗵𝗶𝗲𝘃𝗲𝗱 🌟
We are now the only team in IPL history to score 2⃣5⃣0⃣+ runs on 3 occasions 🔥💪 pic.twitter.com/Pa4k77NDOG
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 21, 2024
मैच में क्या हुआ?
दिल्ली के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 266 रन बना डाले. टीम के लिए ट्रेविस हेड ने 32 गेंदों में 11 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 89 रन बनाए. वहीं, अभिषेक शर्मा ने 12 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली. इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 199 रन ही बना सकी. मैच के बाद जब हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा से सवाल पूछा गया कि अगले मैच में टीम का बड़ा स्कोर क्या होगा. तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि नंबर 3 शुरुआत में लगा हुआ अधिक अच्छा दिखेगा. इससे साफ हो गया कि हैदराबाद अब 300 रनों को पार करने की तैयारी में जुटी हैं.
Question: What is the next big score for SRH?
Abhishek Sharma said “Number 3 at front would be better looking than this”
Travis Head replied “I heard it’s sold out crowd next game, hopefully there if we continue good form”. pic.twitter.com/2stNgMeEGz
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 21, 2024
ये भी पढ़ेंः ’10 मिनट में बहरे…’, धोनी की एंट्री से डरी क्विंटन डिकॉक की पत्नी, शेयर किया पोस्ट
आपको बता दें कि इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 287 रन और मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277 रन बनाए थे. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 266 रन बनाकर हैदराबाद आईपीएल इतिहास में तीन मौकों पर 250 से ज्यादा रन बनाने वाली एकमात्र टीम बन गई हैं.