287, 277, 266… IPL 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद ने लगाई रनों की बौछार, अभिषेक शर्मा बोले- अगली बार 300 पार

IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हैदराबाद ने 250 से ज्यादा रन बनाकर इतिहास रच दिया है.

अभिषेक शर्मा बोले- अगली बार 300 पार

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में अबतक 35 मुकाबले खेले जा चुके हैं. शनिवार को पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मैच खेला गया. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले को एसआरएच ने 67 रनों से अपने नाम कर लिया है. साथ ही इस सीजन में तीसरी बार 250 रनों का आंकड़ा पार करके दिखाया.

मैच में क्या हुआ?

दिल्ली के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 266 रन बना डाले. टीम के लिए ट्रेविस हेड ने 32 गेंदों में 11 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 89 रन बनाए. वहीं, अभिषेक शर्मा ने 12 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली. इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 199 रन ही बना सकी. मैच के बाद जब हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा से सवाल पूछा गया कि अगले मैच में टीम का बड़ा स्कोर क्या होगा. तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि नंबर 3 शुरुआत में लगा हुआ अधिक अच्छा दिखेगा. इससे साफ हो गया कि हैदराबाद अब 300 रनों को पार करने की तैयारी में जुटी हैं.

ये भी पढ़ेंः ’10 मिनट में बहरे…’, धोनी की एंट्री से डरी क्विंटन डिकॉक की पत्नी, शेयर किया पोस्ट

आपको बता दें कि इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 287 रन और मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277 रन बनाए थे. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 266 रन बनाकर हैदराबाद आईपीएल इतिहास में तीन मौकों पर 250 से ज्यादा रन बनाने वाली एकमात्र टीम बन गई हैं.

ज़रूर पढ़ें