लखनऊ सुपर जायंट्स को तगड़ा झटका, IPL 2024 से बाहर हुए शिवम मावी, जानें वजह

IPL 2024: तेज गेंदबाज शिवम मावी पसली की चोट से उबरने में नाकाम रहे हैं. जिसके चलते वह आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं.
IPL 2024

IPL 2024 से बाहर हुए शिवम मावी

IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को तगड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज शिवम मावी पसली की चोट से उबरने में नाकाम रहे हैं. जिसके चलते वह आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं. बता दें कि लखनऊ ने मावी को 6.4 करोड़ रुपए में खरीदा था.

LSG ने कही ये बात

लखनऊ सुपर जायंट्स ने बयान जारी कर कहा- “शिवम मावी दुर्भाग्य से चोट के कारण शेष आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं. दिसंबर में इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने नीलामी के बाद हमे ज्वाइन किया था और प्री-सीजन से कैंप का हिस्सा भी रहे थे. वह सीजन के लिए टीम का अहम हिस्सा थे, इसलिए शिवम के साथ-साथ हम भी निराश हैं कि उनका सीजन इतनी जल्दी खत्म हो गया. फ्रेंचाइजी शिवम का समर्थन करना जारी रखेगी और उनकी पुनर्प्राप्ति प्रक्रिया में सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है. हम उनकी शीघ्र और पूर्ण वापसी की कामना करते हैं, और हमें यकीन है कि वह अधिक फिट और मजबूत होकर वापसी करेंगे.”

ये भी पढ़ेंः बल्लेबाज चलेंगे या गेंदबाज दिखाएंगे कमाल… दिल्ली-कोलकाता की भिड़ंत आज, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

शिवम मावी का क्रिकेट करियर

इंडियन प्रीमियर लीग में शिवम मावी ने अबतक 32 मैच खेले हैं. इस दौरान 30 विकेट चटकाए हैं. लखनऊ से पहले, मावी गुजरात टाइटंस (GT) कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए छह टी-20 मैचों में सात विकेट चटकाए हैं.

लखनऊ सुपरजायंट्स का स्क्वॉड

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, मार्क वुड, मयंक यादव, मोहसिन खान, के. गौतम, अर्शिन कुलकर्णी, एम. सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, डेविड विली, मोहम्मद, अरशद खान.

ज़रूर पढ़ें