Rohit Sharma: ‘वर्ल्ड कप जीतना है…’, रोहित शर्मा अभी नहीं छोड़ेंगे क्रिकेट, बोले- मैं अच्छा खेल रहा हूं

Rohit Sharma News: रोहित शर्मा ने कहा कि मैं इस वक्त अच्छा खेल रहा हूं, इसलिए सोच रहा हूं कि अगले कुछ सालों तक क्रिकेट खेलता रहूं.
rohit sharma

रोहित शर्मा (फोटो- सोशल मीडिया)

Rohit Sharma News: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने फ्यूचर प्लान का खुलासा किया है. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान वर्ल्ड कप जीतने की इच्छा दिखाई. रोहित शर्मा ने कहा वह अगले कुछ सालों तक क्रिकेट खेलना चाहते हैं.

दरअसल, गौरव कपूर के शो ब्रेकफास्ट विद चैंपियन में टीम इंडिया के कप्तान और हिटमैन नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने कहा, “मैं इस वक्त अच्छा खेल रहा हूं, इसलिए सोच रहा हूं कि अगले कुछ सालों तक क्रिकेट खेलता रहूं… मैं वर्ल्ड कप जीतना चाहता हूं, इससे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 खेला जाना है, मुझे लगता है कि भारत जीतने में जरूर कामयाब रहेगा.”

ये भी पढ़ेंः पांड्या ब्रदर्स को सौतेले भाई ने लगाया करोड़ों का चूना! जानें क्या है पूरा मामला

याद दिला दें कि पिछले साल भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन दिखाया था. हालांकि खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को हरा दिया था. वहीं, शर्मा ने टूर्नामेंट के दौरान 11 इनिंग्स में 597 रन बनाए थे. उनका सर्वाधिक स्कोर 131 रन रहा. पूरे वर्ल्ड कप में उन्होंने एक शतक और 3 अर्धशतक लगाए थे.

ऐसा रहा है हिटमैन का करियर

हिटमैन नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने अबतक 59 टेस्ट, 262 वनडे और 151 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में 12 शतक और 17 अर्धशतक की मदद से 4137 रन बनाए हैं. वहीं, वनडे में 31 शतक और 55 अर्धशतक की मदद से 10709 रन बनाए हैं. जबकि टी20 में उन्होंने 5 शतक और 29 अर्धशतक की मदद से 3974 रन बनाए हैं. इसके अलावा आईपीएल में रोहित शर्मा ने अबतक 248 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 42 अर्धशतक की मदद से 6367 रन बनाए हैं.

ज़रूर पढ़ें