Vistaar NEWS

IPL 2024: कल से होगी आईपीएल के 17वें सीजन की शुरुआत, यहां जानें शेड्यूल, वेन्यू और लाइव स्ट्रीमिंग सबकुछ

IPL 2024

22 मार्च से होगा आईपीएल के 17वें सीजन का आगाज़

IPL 2024: कल यानी 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण का शानदारा आगाज होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट का पहला मुकालबा चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच भिड़ंत होगी. देशभर में होने जा रहे लोकसभा चुनाव को लेकर अभी तक IPL 2024 के केवल 21 मैचों का शेड्यूल जारी किया गया है. सूत्रों के मुताबिक, आईपीएल 2024 के बाकी मुकाबले भारत से बाहर खेले जाने की उम्मीद है. हालांकि, इसको लेकर अभी तक कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

22 मार्च से शुरू होने जा रहे है  IPL 2024 के मैच कब और किस मैदान में खेले जाएंगे और ये भी जानिए कि आप मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं. हम आपको आईपीएल 2024 के सभी मैच और लाइव स्ट्रीमींग से जुड़े सभी जानकारी यहां देने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- दो बाउंसर फेंक सकेंगे गेंदबाज… IPL 2024 में नए नियम लागू करने की तैयारी, बढ़ेगा रोमांच

IPL 2024 का शेड्यूल

कैसे देख सकते हैं IPL 2024 के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग? 

IPL 2024 का लाइव स्ट्रीम आप टेलीवीजन पर स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा अगर आप किसी एंड्रॉइड डिवाइस (मोबाइल, टैबलेट या टीवी) पर लाइव स्ट्रीम देखना चाहते हैं तो लाइव मैच जीयो सीनेमा एप्लीकेशन पर उपलब्ध करवाए जाएंगे.

Exit mobile version